सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की की मौत, दो घायल

0
37
Road accident
A horrific road accident has occurred in Hapur district of Uttar Pradesh. Here a car collided with a truck, in which six people of the same family died. The collision was so severe that the car was completely blown apart.

कोरबा। जिले में एक बार फिर हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना रजगामार पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम बताती के पास हुई। बताया जा रहा है कि कोरकोमा निवासी प्रदीप राठिया अपनी बाइक में सवार हो कर जा रहा था, तभी विपरित दिशा से आ रही एक अन्य बाइक से उसकी भिडंत हो गई। घटना इतनी जबरदस्त था कि दोनों बाइक छिटक कर सड़क से दूर फेंका गई। वहीं घटना में कैलाशनगर कोरकोमा निवासी प्रदीप राठिया की मौत हो गई।

जबकि दो अन्य घायल हो गए। जानकारी मिलते ही डायल 112 व पुलिस टीम स्थल पर पहुंची और वैधानिक कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर घायलों को उपचार के लिए पहले करतला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया, तदुपरांत जिला मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि घटना की वजह तेज रफ्तार से वाहन चलाना है।

दोनों वाहन की गति काफी तेज थी, इसलिए चालक से नियंत्रित नहीं हो सकी और आपस में टकरा गए। पुलिस द्वारा घटना को रोकने लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, पर तेज रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है और इससे लोगों की जान जा रही है।