कोरबा I
आधुनिक भारत के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जंयती के उपलक्ष्य पर गेवरा-दीपका क्षेत्र में एक बाइक रैली निकाली गई। इस दौरान “जय भीम” और “जय भारत” के जयघोष से शहर गूंज उठा। नीले झंडों के साथ बाइक रैली सुबह 10 बजे से डॉ. अंबेडकर मेमोरियल पार्क प्रगति नगर से शुरू हुई, जो विभिन्न चौक और बाजारों से होते हुए गेवरा कॉलोनी से वापस स्थित डॉ.अंबेडकर मेमोरियल पार्क प्रगति नगर दीपका में संपन्न हुई। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दीं।
उक्त बाइक रैली में सैंकड़ों लोगों ने भाग लेकर बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने का प्रण लिया। संयुक्त आयोजन समिती गेवरा-दीपका की ओर से बाइक रैली का आयोजन किया गया। इसमें लोग नीले रंग की पगड़ी पहन कर पहुंचे थे, जो रैली के दौरान भंगड़ा करते नजर आए।
इस अवसर पर समिति के महासचिव धरमलाल टंडन ने कहा कि अंबेडकर मेमोरियल पार्क को इस प्रकार बनाएंगे की हमें लखनऊ जानें की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है। पिछड़े व वंचित लोगों को अधिकार दिलाने के लिए उनका संघर्ष युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। लोगों को अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी चाहिए, ताकि वह समाज और देश के विकास में योगदान दे सकें। रैली का उद्देश्य बाबा साहेब की सोच को जन-जन तक पहुंचना है।