Friday, April 25, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

आवारा मवेशियों से टकराई बाइक, युवक की मौत

राहगीर बन रहे हैं हादसों का शिकार

पलारी।
बरसात की दस्तक के साथ ही नगर पंचायत पलारी के आउटर इलाके ही नहीं, बल्कि नगर में भी सड़क पर घूमते मवेशी शहर की मुख्य सड़कों पर जमावड़ा लगने लगा हैं, जिससे आए दिन में लोग किसी तरह बचकर निकल रहे, लेकिन अंधेरा होते ही सड़क हादसे भी हो रहे है। ऐसा ही मामला बलौदाबाजार जिले से सामने आया है। जहां बीती रात को एक बाइक सवार युवक ग्राम घोटिया से कौड़ीया मार्ग की ओर जा रहे थे तभी उनकी बाइक रास्ते में बैठे मवेशी से टकरा गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम लेखराम वर्मा पिता गणेश राम है। वह ग्राम घोटिया का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि, बीती रात को लेखराम वर्मा बाइक से अपने गांव घोटिया से कौड़ीया मार्ग की ओर जा रहे थे तभी उनकी बाइक रास्ते में बैठे मवेशी से टकरा गई। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
गौरतलब है कि, हादसे को न्योता देने वाले आवार मवेशियों की धरपकड़ नहीं हो रही है, जिससे कई लोग हादसे के शिकार हो रहे हैं। इससे परेशान होकर क्षेत्र के लोगों ने मांग भी की है। कि, मवेशी मालिकों की पहचान करके उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। जिससे सुघार हो सकता है। पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा गांव-गांव में बने गौठानों में आवारा मवेशियों को रखने और उनकी देखरेख करने का प्रावधान था। परंतु इस बार प्रशासन के पास भी ऐसा कोई आदेश नहीं आया की गांव-गांव में बने गौठानों का क्या उपयोग करना है।

Popular Articles