सीसीटीवी से होगी आश्रम व छात्रावासों की मॉनीटरिंग
अधीक्षकों की बैठक लेकर कलेक्टर ने की समीक्षा
साढ़े 4 हजार बच्चे 83 छात्रावासों में रहकर कर रहे पढ़ाई
बिलासपुर I
आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित जिले की सभी आश्रम एवं छात्रावासों में सीसीटीवी से मॉनीटरिंग की जायेगी। उनमें सभी बुनियादी जरूरतें पूरी की जाकर चकाचक की जाएंगी। कलेक्टर अवनीश शरण आज यहां आश्रम शालाओं एवं छात्रावासों के अधीक्षकों की बैठक लेकर इस आशय के निर्देश दिए। उन्होंने माता-पिता को छोड़कर पढ़ने और अपना भविष्य गढ़ने आये बच्चों को छात्रावासों में घर जैसे माहौल प्रदान करने की अपेक्षा सभी अधीक्षकों से की है। बैठक में एडीएम शिवकुमार बनर्जी, सहायक आयुक्त सीएल जायसवाल सहित तमाम अधीक्षक उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री शरण ने सभी अधीक्षकों से एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनी और उनके निराकरण का आश्वासन दिया। कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों की निरीक्षण रिपोर्ट पर अधीक्षकों की साथ चर्चा कर उनमें सुधार लाने की कड़ी हिदायत दी। कलेक्टर ने सभी अधीक्षकों को अपने निर्धारित मुख्यालय एवं आवासों पर रहने के निर्देश भी दिए। गौरतलब है कि जिले में 83 आश्रम एवं छात्रावासों में साढ़े 4 हजार से अधिक अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के जरूरतमंद बच्चे रह कर पढ़ाई कर रहे हैं। कलेक्टर ने कहा कि अधीक्षक केवल एक सरकारी कर्मचारी नहीं बल्कि इन बच्चों के लिए माता-पिता के समान हैं। बड़े भरोसे के साथ उनके माता-पिता अपने बच्चों का भविष्य बनाने के लिए आप लोगों के सुपुर्द कर गये हैं। अपनी जिम्मेदारी को समझें और उनके भरासे को बनाये रखने समर्पण भाव से काम करें। कलेक्टर ने बेलतरा एवं मिठ्ठूनवागांव छात्रावास में अव्यवस्था संबंधी सूचना पर संबंधित अधीक्षकों को चेतावनी दी। समीक्षा उपरांत कलेक्टर ने आश्रम छात्रावासों में सीसीटीवी, सिलाई मशीन, पलंग, टॉयलेट सुधार, मल्टीपर्पज हॉल, चेन लिंक फेंसिल सहित अन्य जरूरी कार्यों को पूर्ण करने के लिए प्रस्ताव देने के निर्देश दिए।