सक्ती I
नवीन जिले सक्ती मे राखड़ डंपिंग का खेल जोरों से चल रहा है आसपास के ग्रामीण इलाकों में कई जगह राखड़ डंपिंग किया जा रहा है ऐसा नहीं है कि इस संबंध में अधिकारियों को जानकारी नहीं है अभी कुछ रोज पहले कार्यवाही के नाम पर कुछ गाड़ियों की जप्ती बनाई गई थी, परंतु उसमें आगे क्या कार्यवाही होगी यह कोई नहीं बता पा रहा है। राखड़ डंपिंग के खेल में एक ओर जहां गांव के कुछ जनप्रतिनिधि लगे हुए हैं वही कुछ छुटभैये नेता भी इसमें दलाली कर रहे हैं। बताया जा रहा है कई जगह गांव के जनप्रतिनिधि बाकायदा ग्रामीणों से अपने जमीन पर रखड़ पटवाने के नाम पर आवेदन देने को कह रहे हैं और निजी जमीन पर राखड़ डंपिंग की अनुमति दे रहे हैं। परंतु राखड़ डंपिंग करने वाले निजी जमीन पर राखड़ डंपिंग ना कर सरकारी जमीन पर राखड़ डंपिंग कर रहे हैं। इन सब में कुछ ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों का भूमिका दिखाई दे रही है। अगर इस संबंध में कोई ग्रामीण उनकी शिकायत करता है तो जनप्रतिनिधि उल्टा उन्ही को धमकाने लगते हैं। शक्ति जिला के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण अंचल में आप कई जगह राखड़ के ढेर देख सकते हैं ।राखड़ डंपिंग करने वाले लोग सरकारी जमीन तालाब के आसपास वाले जगह को भी नहीं बख्श रहे हैं और यह कार्य धड़ले से जारी है अभी कुछ दिन पहले कुछ ग्रामीणों ने अपने ग्राम पंचायत में राखड़ डंपिंग होने का शिकायत बाकायदा लिखित में कलेक्टर को किया था और उससे होने वाले परेशानियों का भी उल्लेख किया था परंतु उसमें अभी तक कुछ कार्यवाही नहीं हुई है। वहीं अधिकारियों ने एक दो जगह छोटी-मोटी कार्यवाही की है जिसमें गाड़ी को जप्ती बनाया गया है लेकिन उसके आगे की कार्यवाही की जानकारी लोगों को नहीं हो पा रही है बताया जा रहा है कि जहां कार्यवाही हुई है वहां राखड़ के सौदागरों को बचाने के लिए एक नेताजी लगे हुए है। अब देखना है कि नेताजी उनको बचा पाते हैं कि नहीं, वही यह भी चर्चा बना हुआ है कि क्या अधिकारी इस पर ठोस कार्यवाही कर पाएंगे यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा।