ग्वालियर।
शहर के बीचोंबीच स्थित इंदरगंज थाने में एक बार फिर पुलिसकर्मियों के बीच जमकर जूतम-पैजार हुई। थाने में तैनात एचसीएम योगेंद्र जाट ने सिपाही पवन सेंगर की पत्नी को लेकर टिप्पणी की। फिर विवाद हुआ और थाने के अंदर ही सिपाही पवन सेंगर ने जूता योगेंद्र को मारा।
दोनों के बीच थाने के अंदर मारपीट हो गई। थाने के अंदर मौजूद स्टाफ ने हस्तक्षेप कर दोनों को अलग किया। पता लगा है कि उस समय सिपाही पवन सेंगर शराब के नशे में था। यह मामला वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में भी है।