Saturday, May 10, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

Big Breaking : डेढ़ करोड़ की शराब पर चला रोड रोलर

21 महीने में जब्त हुई थी 45,000 लीटर

1 जनवरी 2023 से 30 सितंबर 2024 के बीच की थी जब्त

6000 लीटर अंग्रेजी शराब, 4 हजार 997 लीटर बीयर शामिल

भोपाल//
जिले में पिछले 21 महीने के दौरान जब्त 45 हजार लीटर देसी-विदेशी शराब पर शुक्रवार को रोड रोलर चला दिया गया। नष्ट की गई शराब की कीमत एक करोड़ 53 लाख रुपये आंकी गई है।
विदेशी शराब भंडारागार गांधीनगर में अधिकारियों की मौजूदगी में करीब तीन घंटे तक कार्रवाई की गई। आबकारी विभाग ने यह शराब एक जनवरी 2023 से 30 सितंबर 2024 के बीच जब्त की थी।
आबकारी विभाग ने इस समय सीमा में नौ हजार 793 प्रकरण बनाए थे। इसके तहत अंग्रेजी शराब छह हजार 408 लीटर, बीयर चार हजार 997 लीटर, देसी शराब आठ हजार 602 लीटर, हाथ भट्टी शराब 25 हजार लीटर नष्ट की गई है। डिप्टी कलेक्टर अजय शर्मा ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा जब्त की गई शराब को नष्ट कराया गया है।

Popular Articles