Monday, February 3, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

Big Breaking : पटवारी और कोटवार रिश्‍वत की रकम के साथ पकड़ाए

रायपुर।
एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो (एसीबी) ने आज एक पटवारी को रिश्‍वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। ब्‍यूरो के अफसरों ने बताया कि ग्राम भेड़सर दुर्ग निवासी विरेन्द्र देशमुख की शिकायत पर पटवारी और कोटवार के खिलाफ कार्यवाही की गई है। अफसरों ने बताया कि प्रार्थी देशमुख और उसके परिवार के अन्य लोगों दादा जी की मृत्यु पश्चात् भूमि के बटांकन एवं ऋणपुस्तिका बनाने के कार्य के लिए आरोपी पटवारी रमेश कुमार देशलहरे और ग्राम कोटवार राजेश्वर दास उर्फ सुखदास से सम्पर्क किया। पटवारी और कोटवार ने प्राथी के काम के लिए प्रति व्यक्ति चार हजार रूपये के हिसाब से सात लोगों का कुल 28,000 रूपये रिश्वत की मांग की गई है जिसमें से 5,000 रू. एडवांस के रूप में भी लिया गया है।
प्रार्थी रिश्वत नहीं देता चाहता था, बल्कि रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन पर सही पाये जाने से ट्रेप आयोजित कर आज आरोपी रमेश कुमार देशलहरे पटवारी भेड़सर एवं राजेश्वर दास उर्फ सुखदास (ग्राम कोटवार) को पटवारी कार्यालय में प्रार्थी से उसके हिस्से की राशि 3,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles