Friday, May 9, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

BIG BREAKING : नवनिर्वाचित सरपंच की मौत

24 फरवरी को गांव में निकली थी भव्य विजय आभार रैली

घर घर सजी थीं स्वागत के लिए आरती

शोक में डूबा गांव

जांजगीर-चाम्पा//
बलौदा ब्लॉक के अंतिम पूर्वी छोर में स्थित ग्राम पंचायत जाटा बहेराडीह के नवनिर्वाचित महिला सरपंच भगवती चंद्रकुमार मरकाम की अचानक तबीयत बिगड़ने पर बिलासपुर स्थित अपोलो अस्पताल में ईलाज के दौरान आकस्मिक म्रृत्यु हो गई। घटना की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। दुःख की खबर से पूरा गांव शोक में डूब गई है।
उल्लेखनीय है कि रविवार 23 फरवरी को पंचायत चुनाव संपन्न हुई। चुनाव परिणाम आते ही सरपंच पद के नवनिर्वाचित सरपंच भगवती चंद्रकुमार मरकाम को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। दूसरे दिन सोमवार 24 फरवरी को दोपहर 2 बजे बहेराडीह गांव में विजय रैली निकाली गई। रैली के दौरान गांव के प्रत्येक घरों में उनके स्वागत के लिए आरती सजी हुई थी और महिलाओं ने आरती के साथ श्रीफल भेंट कर तथा गुलाल लगाकर स्वागत किया था और नवनिर्वाचित सरपंच ने गांव के ग्रामीणों तथा माता भुवनेश्वरी मंदिर पहुँच कर आशीर्वाद लिया था।


बहेराडीह में विजय रैली के बाद जाटा के भाठापारा मोहल्ला में रैली का समापन किया गया था। देर रात अचानक उनकी तबियत खराब हुई। ईलाज के लिए बिलासपुर स्थित अपोलो अस्पताल लाया गया। जहाँ बुधवार 26 फरवरी को शाम 5 बजे उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दुःख की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। पूरा गांव शोक में डूबा है।

Popular Articles