Sunday, April 6, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

BIG BREAKING : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी

होली के बाद खुला खुशियों का पिटारा

मिड-डे मील वर्कर्स को भी राहत

शिमला//
आंगनबाड़ी और मिड-डे मील कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिली है। सरकार ने इन कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार को 2025-26 के लिए राज्य का वार्षिक बजट पेश किया। जिसमें सरकारी कर्मचारी, दिहाड़ी मजदूरों को बड़ी सौगात ​दी है। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी बड़ा तोहफा दिया है।
सरकार ने अपने बजट में कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब 10500 रुपए मासिक और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 7300, आंगनबाड़ी सहायिका को 5800, आशा वर्कर को 5800, मिड-डे मील वर्कर्ज को 5000, वाटर कैरियर (शिक्षा विभाग) को 5500, जलरक्षक को 5600, जल शक्ति विभाग के मल्टी पर्पस वर्कर्ज को 5500, पैरा फिटर तथा पम्प-ऑप्रेटर को 6600, पंचायत चौकीदार को 8500, राजस्व चौकीदार को 6300, राजस्व लम्बरदार को 4500 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे।
आपको बता दें कि पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 10 हजार रुपए मानदेय दिया जाता था। सरकार ने अपने बजट में 500 रुपए बढ़ाकर 10 हजार 500 रुपए कर दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के चेहरे पर खुशियां आ गई है। वहीं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 7000 हजार रुपए दिया जाता था। सरकार ने इन कार्यकर्ताओं के मानदेय में 300 रुपए की बढ़ोतरी की है। जिसके बाद अब मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 7300 रुपए दिया जाएगा।

Popular Articles