भोरमदेव महोत्सव : नितिन दुबे की सुपर-हिट गीत संगीत की प्रस्तुति देकर महोत्सव का शमा बांधा

कर्वधा छत्तीसगढ़

कवर्धा । छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, पर्यटन, पुरातत्व आदि को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए हर साल आयोजित होने वाले भोरमदेव महोत्सव का गरिमापूर्ण समापन किया गया। भोरमदेव महोत्सव के समापन समारोह में सारेगामापा विजेता सिंगर इशिता विश्वकर्मा एवं उनकी पूरी टीम की सुपर-हिट गीत संगीत की प्रस्तुति देकर महोत्सव का शमा बांधा। 

वहीं महोत्सव के समापन अवसर पर छत्त्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकार नितिन दुबे द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति सहित सुपर डुपर गानों की शानदार प्रस्तुति देकर छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को आगे बढ़ाया और मंच का मान बढ़ाया। समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों और दर्शकों ने इस कलाकारों की सराहना की और तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। समापन समारोह में देश-विदेश में ख्याति प्राप्त कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया।

भोरमदेव महोत्सव के दूसरे दिन कबीरधाम जिले सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के राष्ट्र स्तरीय लोक कलाकारों ने विभिन्न विधाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर लोगों को खूब रोमांचित  किया। भोरमदेव महोत्सव  बैगा नृत्य के साथ का शुभारंभ हुआ। इसके बाद स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। कुमार पंडित द्वारा तबला जुगलबंदी सहित प्रदेश के लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही भोरमदेव महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं तथा प्रदेश के लोक कलाकारों ने छत्तीसगढ़ की लोक संगीतों और लोक नृत्यों-कर्मा, सुआ, ददरिया, पंथी, आदि नृत्यों से दर्शकों को आनंदित किया। इस अवसर पर कलेक्टर जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।