किसानों को बताए गए दलहन-तिलहन फसल के फायदे

छत्तीसगढ़ राजनांदगांव

राजनांदगांव । कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में जल संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में मिशन जल रक्षा अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मिशन जल रक्षा अंतर्गत डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम घोटिया में जल स्वच्छता एवं फसल संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी में किसानों को धान के बदले अन्य फसलों का आर्थिक मात्रात्मक, बाजार मूल्य के तुलनात्मक विवरण को प्रदर्शित किया गया तथा कम जल की आवश्यकता तथा अधिक पैदावार देने वाली मक्का, अरहर, कपास जैसे फसलों के लाभ के संबंध में जानकारी दी गई। वीडियो के माध्यम से कृषकों को जानकारी दी गई। इस दौरान धान के बदले कम पानी में उपयोग वाली अन्य फसल सोयाबीन, उड़द, मूंग, रागी, कोदो, लेने वाले किसानों का सम्मान किया गया तथा किसानों ने इस संबंध में अन्य कृषकों से अपने अनुभव साझा किए। धान के बदले अन्य फसल लेने हेतु तैयार किसानों को बीज का वितरण किया गया। वर्ष 2023-24 अंतर्गत खरीफ फसलों का प्रति एकड़ उत्पादन एवं अनुमानित लागत के बारे में चार्ट के माध्यम से विडियो के माध्यम से जानकारी दी गई। खरीफ फसलों का प्रति एकड़ अनुमानित सकल आय एवं शुद्ध आय का विवरण कृषकों को सांख्यिकी एवं विडियो के माध्यम से बताया गया। खरीफ फसलों का प्रति एकड़ शुद्ध आय का विवरण सांख्यिकी के माध्यम से कृषकों को बताया गया। खरीफ में प्रति एकड़ फसलों का कास्त लागत तथा उत्पादन के आधार पर सकल एवं शुद्ध आय का विवरण धान से तुलना कर बताया गया। जैसे की तुलनात्मक अध्ययन में धान सिंचित प्रति एकड़ औसत उत्पादन 19.20 क्विंटल विक्रय मूल्य प्रति क्विंटल 3100, सकल आय 59250 उत्पादन लागत 24000 रूपए शुद्ध आय 35520 कृषक को मिलता है। धान असिंचित प्रति एकड़ औसत उत्पादन 14.80 क्विंटल, विक्रय मूल्य प्रति क्विंटल 3100, सकल आय 45880 उत्पादन लागत 18000 रूपए शुद्ध आय रुपए 278800 कृषक को मिलता है। जबकि मक्का प्रति एकड़ औसत उत्पादन 28 क्विंटल, विक्रय मूल्य प्रति क्विंटल 2090, सकल आय 58520 उत्पादन लागत 18398 रूपए शुद्ध आय रुपए 40121 कृषक को मिलता है। कपास में प्रति एकड़ औसत उत्पादन 8.80 क्विंटल, विक्रय मूल्य प्रति क्विंटल 7000, सकल आय 61600 उत्पादन लागत 19143 रूपए शुद्ध आय रुपए 42456 कृषक को मिलता है। अरहर में प्रति एकड़ औसत उत्पादन 5.60 क्विंटल, इस वर्ष बाजार विक्रय मूल्य प्रति क्विंटल 10500, सकल आय 71400 उत्पादन लागत 15094 रूपए शुद्ध आय रुपए 56306 कृषक को मिलता है। यदि समर्थन मूल्य के आधार पर कहें तो 26105 रुपए कृषकों को प्रति एकड़ लाभ मिलता है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, जनप्रतिनिधि एवं कृषकगण उपस्थित रहे।