OLA शो रूम में खड़ी बैटरी स्कूटर में लगी आग, कर्मचारियों ने बाहर फेंका

OLA शो रूम में खड़ी बैटरी स्कूटर में लगी आग, कर्मचारियों ने बाहर फेंका

बिलासपुर। सरकंडा स्थित नूतन चौक के पास शो रूम के अंदर खड़े बैटरी वाहन में आग लग गई। शो रूम में मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल जल रहे वाहन को बाहर फेंक दिया। इससे बड़ा हादसा टल गया। आग से एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। डीएसपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि नूतन चौक के पास ओला […]

बिलासपुर। सरकंडा स्थित नूतन चौक के पास शो रूम के अंदर खड़े बैटरी वाहन में आग लग गई। शो रूम में मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल जल रहे वाहन को बाहर फेंक दिया। इससे बड़ा हादसा टल गया। आग से एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। डीएसपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि नूतन चौक के पास ओला कंपनी के बैटरी वाहन का शो रूम है।

Korba Hospital Ad
शनिवार की शाम यहां पर एक ग्राहक अपने वाहन को सर्विसिंग के लिए लेकर आया था। सर्विसिंग के बाद कर्मचारी वाहन की बैटरी को चार्ज कर रहे थे। इसी दौरान वाहन में आग लग गई। मौके पर मौजूद कर्मचारियों जलते हुए वाहन को शाे रूम के बाहर फेंक दिया।

इससे दूसरे वाहन आग की चपेट में आने से बच गए। कर्मचारियों ने फायर सेफ्टी से आग को काबू कर लिया। डीएसपी बघेल ने बताया कि घटना की सूचना पर पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंच गई थी। तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। आग से एक वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। फिलहाल घटना की शिकायत किसी ने थाने में नहीं की है।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Related Posts

Latest News