जशपुरनगर । बगीचा एसडीएम ओंकार यादव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छिछली – अ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति, भर्ती मरीजों की संख्या, डिलीवरी की संख्या, दवाई की उपलब्धता, बिजली पानी एवं साफ सफाई की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान रमेश कश्यप, फार्मासिस्ट कुशल चौहान और स्टाफ नर्स अनुराधा तिर्की ड्यूटी में उपस्थित पाए गए। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने तीन नॉर्मल डिलीवरी हुआ है की जानकारी दी गई। एसडीएम ने बाउंड्री वॉल एवं लो वोल्टेज की समस्या को निराकरण करने विभागीय अधिकारों को निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली भर्ती मरीजों की स्थिति नॉर्मल पाया गया। उन्होंने चिकित्सा स्टाफ को मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सन्ना तहसीलदार भी उपस्थित थे।