उदयपुर । हाईस्कूल ग्राउंड उदयपुर में चार दिवसीय स्व. गणेश प्रसाद बारी स्मृति युगल बैंडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में अम्बिकापुर, प्रेमनगर और उदयपुर के कुल 16 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन संरक्षक के.पी.सिंह व अन्य उपस्थित अतिथियों एवं खिलाड़ियों द्वारा विधिवत् पूजा अर्चना कर किया गया।
चार दिवसीय प्रतियोगिता में 15 साल के युवा वर्ग से लेकर 48 वर्ष के तक के वरिष्ठ खिलाड़ियों का खेल के प्रति उत्साह देखते ही बनता था। मैच के दौरान काफी संख्या में खेल प्रेमी खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए उपस्थित रहे। स्व. गणेश प्रसाद बारी स्मृति युगल बैंडमिंटन प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला गुमगा शांति ग्राम के आयुष तिवारी यशवंत सिंह और उदयपुर के राजेश बारी मृगेश कुमार सिंह के बीच खेला गया आयुष तिवारी यशवंत सिंह की जोड़ी ने लगातार दो सेट जीतकर फाईनल मैच को अपने नाम किया । दूसरे स्थान पर रहे राजेश बारी मृगेश कुमार सिंह ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
तीसरे स्थान के लिए सेमी फाईनल के उप विजेता रहे संजय बजरंगी हीरा सिंह तथा संदीप सोनी अमन अग्रवाल के मध्य खेला गया। कड़े संघर्ष पूर्ण मुकाबले में दोनों ही जोड़ियों ने एक एक सेट जीतकर खेल का रोमांच अतिम क्षणों तक बनाये रखा तीसरे और अंतिम सेट को संजय बजरंगी और हीरा सिंह ने जीतकर मुकाबला 2-1 से अपने नाम कर तीसरा स्थान हासिल किया। उदयपुर के ओम सिंह और विनय सिंह ने उभरते हुये बैडमिंटन खिलाड़ी के रूप में शानदार प्रदर्शन किया।
आयोजकों द्वारा विजेता, उप विजेता तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम के खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार शील्ड और प्रमाण पत्र प्रदान कर तथा मैडल पहनाकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगाराम व आयोजक बजरंग दास, प्रायोजक क्रान्ती कुमार रावत एवं मन्ना वर्मा मदन गोपाल, जगदीश जायसवाल अमित पटेल द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डे नाईट बैडमिंटन ग्रुप के सभी खिलाड़ियों का सराहनीय योगदान रहा।
खेल के प्रति लगाव रखने वाले लोगों और खिलाड़ियों द्वारा उपस्थित अतिथियों से इंडोर बैडमिंटन ग्राउण्ड निर्माण के लिए प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पहल करने की मांग की गई। पुरस्कार वितरण के पश्चात् उदबोधन की कड़ी में विजयी खिलाड़ियों ने अपने अनुभव साझा करते हुये स्थानीय स्तर पर बगैर इंडोर ग्राउन्ड के खेल के प्रति लोगों के उत्साह को सराहा तथा स्थानीय स्तर पर प्रतियोगिता के माध्यम से प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
विदित हो कि उदयपुर में लंबे समय से इंडोर बैडमिंटन ग्राउण्ड की मांग की जा रही है परंतु खिलाड़ियों की यह मांग आज तक अधूरी है। लोग इंडोर के अभाव में विगत कई वर्षां से हाईस्कूल परिसर के खुले पक्के के कोर्ट में बैडमिंटन खेल रहे है और इस खेल को विकास खण्ड में जीवित रखने का प्रयास कर रहे है। इंडोर के अभाव में लोगों को धूप बारिश सहित तेज हवा में खेल के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है।