कोरबा । कोरबा का ऑटो संघ इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। संघ के ऑटो चालक लगातार अपनी ईमानदारी के नमूने पेश कर रहे हैं जिससे संघ की चौतरफा प्रशंशा हो रही है। एक बार फिर से एक ऑटो चालक ने चांदी के जेवरातों से भर थैला उसकी वास्तविक हकदार को लौटा दिया। भैषमा से बुधवारी लौट रही महिला का थैला ऑटो में छूट गया था जिसे संघ के कार्यालय में महिला को बुलवाकर वापस किया गया।
जिला ऑटो संघ ने चांदी के जेवरातों से भरा थैला उसके वास्तविक हकदार को वापस लौटा दिया। भैषमा से बुधवारी वापसी के दौरान महिला गायत्री बरेठ का थैला ऑटो में ही छूट गया था, जिसमें महिला ने अपनी पुत्री के विवाह के लिए गहने बनवाए थे। थैला गुमने के बाद महिला काफी परेशान हो गई थी। अपने स्तर पर काफी खोजबीन करने के बाद जब उसे सफलता नहीं मिली तब वह सीधे ऑटो संघ के कार्यालय पहुंची जहां संघ ने महिला को उसका गहनों से भरा थैला लौटा दिया।
जिला ऑटो संघ के अध्यक्ष गिरजेश ठाकुर ने बताया कि श्याम दास कृष्णा नगर निवासी को ऑटो में सवारी ले जाते समय ऑटो में छूट गया था जब वह देर रात घर पहुंचा तो ऑटो का साफ सफाई कर रहे थे। इस दौरान उसे एक थैला मिला जिसमें चांदी भरा हुआ था उसे उसने तत्काल जिला ऑटो संघ के हवाले किया जहां काफी खोजबीन के बाद एक महिला ढूंढते हुए जिला ऑटो कार्यालय पहुंची उससे उसे सम्मान पूर्वक वापस लौटाया गया।
महिला को जैसे ही चांदी से भरे थैला वापस लौटाया गया इस दौरान उसके चेहरे में मुस्कान आ गई और उसने बताया कि परिवार में एक शादी थी जिसके लिए वह चांदी की खरीदारी कर लेकर जा रही थी उसने ऑटो सैन को हृदय से धन्यवाद दिया।