Friday, April 25, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

भारत से हारकर भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है ऑस्ट्रेलिया !

ऑस्ट्रेलियाई टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में हारते ही ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत के खिलाफ होने वाले मैच के रिजल्ट पर निर्भर हो गई है। मुकाबला 24 जून को खेला जाएगा। अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच में जीत हासिल कर लेती है, तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। अगर वह मुकाबला हार जाती है, तो भी उसका सेमीफाइनल में पहुंचना संभव है। 

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अभी तक सुपर-8 में कुल 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से बांग्लादेश के खिलाफ जीत मिली है, तो अफगानिस्तान के खिलाफ मैच गंवाना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के साथ सबसे अच्छी बात ये है कि उसका नेट रन रेट प्लस में है। ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट प्लस 0.223 है और उसके दो अंक हैं। 

इस तरह से सेमीफाइनल में पहुंच सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम

ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर भारत के खिलाफ मुकाबला हार जाती है, तो उस स्थिति में सबसे पहले तो भारतीय टीम 6 अंकों के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी। वहीं अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के 2-2 बराबर अंक होंगे। तब इस ग्रुप से सेमीफाइनल में दूसरी टीम कौन सी जाएगी। इसका फैसला नेट रन रेट पर निर्भर करेगा। उस स्थिति में ऑस्ट्रेलियाई टीम चाहेगी कि वह भारत के खिलाफ मुकाबला ज्यादा रनों से ना हारे, तब उसे नेट रन नेट में ज्यादा नुकसान नहीं होगा। उसे ये भी दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तानी टीम अपना मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ हार जाए। इस स्थिति में ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहतर नेट रन नेट के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी।

Popular Articles