रेलयात्री ध्यान दें… भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस सहित 16 ट्रेनें जून-जुलाई में निरस्त, यहां देखें शेड्यूल….

मध्यप्रदेश

भोपाल। पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल भोपाल मंडल के मालखेडी-महादेव खेडी स्टेशनों के मध्य रेल लाइन दोहरीकरण कार्य के चलते 16 ट्रेनों को निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

ट्रेन 09343 डा. अंबेडकर नगर-पटना जं. एक्सप्रेस 20 जून, 27 जून को निरस्त रहेगी। ट्रेन 09344 पटना जं.-डा. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 21 जून, 28 जून को निरस्त रहेगी।

ट्रेन 22911 इंदौर  जं.-हावड़ा जं. एक्सप्रेस 27 जून, 29 जून, दो जुलाई, चार जुलाई, छह जुलाई, नौ जुलाई को निरस्त रहेगी। ट्रेन 22912 हावड़ा जं.-इंदौर जं. एक्सप्रेस 29 जून, एक, चार, छह, आठ, 11 जुलाई को निरस्त रहेगी।

– ट्रेन 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 24, एक, आठ जुलाई को निरस्त रहेगी। ट्रेन 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 26 जून, तीन, 10 जुलाई को निरस्त रहेगी।

– ट्रेन 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 14 जून से नौ जुलाई तक निरस्त रहेगी। ट्रेन 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 16 जून से 11 जुलाई तक निरस्त रहेगी

– ट्रेन 11271 इटारसी-बिलासपुर एक्सप्रेस 16 जून से 10 जुलाई तक निरस्त रहेगी। ट्रेन 11272 बिलासपुर-इटारसी एक्सप्रेस 16 जून से 10 जुलाई तक निरस्त रहेगी।

ट्रेन 11703 रीवा-डा. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 18, 20, 23, 25, 27, 30 जून, दो, चार, सात, नौ जुलाई को निरस्त रहेगी। ट्रेन 11704 डा. अंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस 19, 21, 24, 26, 28 जून, एक, तीन, पांच, आठ, 10 जुलाई को निरस्त रहेगी।

ट्रेन 22161 भोपाल-दमोह एक्सप्रेस 25 जून से 10 जुलाई तक निरस्त रहेगी। ट्रेन 22162 दमोह-भोपाल एक्सप्रेस 26 जून से 11 जुलाई तक निरस्त रहेगी।

ट्रेन 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस तीन जुलाई, 10 जुलाई को निरस्त रहेगी। ट्रेन 22170 सांतरागाछी -रानी कमलापति एक्सप्रेस चार जुलाई, 11 जुलाई को निरस्त रहेगी।