उज्जैन के माधव नगर थाना में पदस्थ एक आरक्षक पर रात में गश्त के दौरान बदमाश ने चाकू से हमला पर कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि गश्त के दौरान आरक्षक ने बाइक सवार तीन लोगों को रोकने का प्रयास किया। मगर वह नहीं रुके तो पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा किया था। इस दौरान एक बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया। एसपी सहित भारी पुलिस फोर्स ने रात भर बदमाशों की तलाश की। एक आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है.माधव नगर पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर रात जीरो पांइट ब्रिज के समीप एक गाय के एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान एक बाइक पर तीन युवक संदिग्ध अवस्था में जाते हुए दिखाई दिए थे।
इस पर आरक्षक आकाश जाटव तथा पवन ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। मगर बाइक सवार नहीं रुके तो दोनों जवानों ने बाइक से उनका पीछा किया था। बताया जा रहा है कि फ्रीगंज स्थित एसएस अस्पताल के समीप पुलिसकर्मियों ने बाइक को रोक लिया था।
आरक्षक पर चाकू से कर दिया हमला
इस दौरान बाइक से उतरे एक बदमाश ने आरक्षक आकाश पर चाकू से हमला कर दिया और सभी बदमाश गलियों में भाग निकले। घायल अवस्था में आकाश को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलने पर एसपी प्रदीप शर्मा व भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। रातभर आरोपितों की तलाश की। एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसके साथियों की तलाश की जा रही है।