

सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे की घटना
धमाके की रोशनी सीसीटीवी कैमरे में कैद
डेरा बाबा नानक।
पुलिस थाना डेरा बाबा के तहत आते गांव कोटली सूरत मल्ली थाना के अंतर्गत गांव राय मल में सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे कांग्रेस पार्टी से जुड़े डिपो होल्डर सुखदेव सिंह के घर पर ग्रेनेड से हमला होने का मामला सामने आया है।
उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले सुखदेव सिंह पर गोली चलाने की असफल कोशिश की गई थी। इस संबंध में जानकारी देते हुए मनिंदर सिंह ने बताया कि सुखदेव सिंह डिपो होल्डर के घर पर बदमाशों ने ग्रेनेड से हमला किया।
उन्होंने बताया कि धमाके की आवाज जहां दूर से सुनी गई, वहीं धमाके की रोशनी सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। उन्होंने कहा कि पुलिस सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गई है। उधर, एसएसपी बटाला ने भी विस्फोट की पुष्टि की है।