PHE के SDO पर एसोसियेट प्रोफेसर ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

PHE के SDO पर एसोसियेट प्रोफेसर ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

शादी का झाँसा देकर 6 वर्षों तक बनाया संबंध , अब दूसरे से की सगाई पीड़िता ने कराई एफ आई आर जांजगीर-चांपा / बिलासपुर // लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ पर एसोसियेट प्रोफेसर ने शादी का झांसा देकर लगातार छह साल तक दैहिक शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इसकी शिकायत थाना […]

शादी का झाँसा देकर 6 वर्षों तक बनाया संबंध , अब दूसरे से की सगाई

पीड़िता ने कराई एफ आई आर

जांजगीर-चांपा / बिलासपुर //
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ पर एसोसियेट प्रोफेसर ने शादी का झांसा देकर लगातार छह साल तक दैहिक शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इसकी शिकायत थाना से लेकर राज्यपाल तक की है। आरोप है कि अब उक्त एसडीओ न केवल उससे शादी के लिए मुकर रहा है बल्कि उसने दूसरे से सगाई भी कर ली है ।
शिकायत पत्र में बताया है कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर संबंध बनाया , फिर शादी किसी और से कर रहा है।

यह है आरोप

Korba Hospital Ad
शिकायत के अनुसार पीड़िता की मुलाकात दिसंबर 2018 आरोपी से हुई, मार्च 2019 में आरोपी ने शादी का प्रस्ताव रखा। आरोपी उस समय बिलासपुर पीएचई विभाग में पदस्थ था। अभी वतर्मान में जांजगीर चांपा जिला में पदस्थ है। दिसंबर माह में एक दिन पीड़िता के कार्यस्थल पर मिलने पहुंच गया और उसको अपने मकान में ले गया, जहां उसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया। इसी तरह झांसे में लेकर लगातार उसकी आबरू से खेलता रहा। इस दौरान 2023 में पीड़िता गर्भवती भी हुई तो आरोपी ने गर्भपात कराया था। उनके संबंध के बारे में आरोपी के घर वालो को भी जानकारी थी। उसने कहा कि रजामंदी से पारंपरिक तरीके से शादी करेंगे की बात कहकर टाल मटोल करते रहा, लेकिन उससे शादी नहीं की।

पीड़िता ने की पतासाजी तो खुला आरोपी का राज़

गत 14 अप्रैल को आरोपी का जन्मदिन था कुछ वर्ष से वह साथ में मनाते थे। इस वर्ष जब वह जन्मदिन मानने नहीं आया तो पीड़िता को शंका हुई और उसने अपने परिचितों के माध्यम से पता किया तो ज्ञात हुआ कि आरोपी की शादी तय हो गई है। मार्च महीने में सगाई भी हो चुकी है, 20 अप्रैल को शादी कीं डेट भी तय हो गई ।पीड़िता ने सिविल लाइन थाना बिलासपुर में अपनी शिकायत दर्ज कराई और मामले में न्याय की मांग की है।

6 – 7 वर्षों तक दिया झांसा, दूसरी से कर रहा शादी

आरोपी द्वारा लगातार 6 से 7 वर्षों तक पीड़िता को शादी करने का झांसा देते हुए संबंध बनाया गया और गुमराह करते रहा। पीड़िता जब इस दौरान गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात कराकर यह कहा गया कि परिवार की राजामंदी से पारंपरिक रूप से शादी करेंगे। जब भी शादी की बात होती तो टालमटोल करते रहा। पीड़िता ने अगर अपने परिचितो के माध्यम से जानकारी नहीं ली होती तो मामले का खुलासा आरोपी के शादी के बाद ही होता फिलहाल आरोपी मामला दर्ज होते ही फरार है।

⇓ नीचे देखें शिकायत एवं FIR की कॉपी ⇓

FIRCOPY DOWNLOAD

Join Khaskhabar WhatsApp Group
Tags:

About The Author

Latest News