सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने बीएलओ प्रशिक्षण में दिए महत्वपूर्ण निर्देश

छत्तीसगढ़

सारंगढ़ बिलाईगढ़ । कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन कार्य के लिए जिले के तीनो विकासखंड सारंगढ़, बिलाईगढ़ और बरमकेला में अधिकारियो कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

इसी तारतम्य में सहायक रिटर्निग अधिकारी और एसडीएम बिलाईगढ़ डॉ स्निग्धा तिवारी ने बिलाईगढ़ के बीएलओ प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। एआरओ डॉ तिवारी ने बीएलओ को निर्देश दिए कि चुनाव आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के ऐसे मतदाता जो पूर्णतः निशक्त है उन्हे तथा दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे मतदान करने के लिए पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान की सुविधा दी गई है। इसका पर्याप्त प्रचार और ऐसे दिव्यांग और निशक्त मतदाताओं का चिन्हांकन कर प्रपत्र प्रस्तुत करें। साथ ही एएसडी सूची की तैयारी के संबंध में मतदाता पर्ची वितरण, मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए कार्ययोजना पर एआरओ ने बीएलओ से चर्चा की। इस प्रशिक्षण में बिलाईगढ़ के तहसीलदार कमलेश कुमार सिदार उपस्थित थे।