Thursday, May 15, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

राशनकार्डों का नवीनीकरण हेतु 30 जून तक आवेदन आमंत्रित

बालोद । सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत जिले में प्रचलित राशनकार्डों का नवीनीकरण हेतु जिले में शेष रह गए प्रचलित राशनकार्डों का नवीनीकरण हेतु 30 जून तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि नवीनीकरण हेतु शेष रह गए राशन कार्डधारी अपने निकट के शासकीय उचित मूल्य की दुकान एवं पंचायत में संपर्क कर अपना राशनकार्ड नवीनीकरण हेतु 30 जून 2024 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिले में संचालित सभी उचित मूल्य की दुकानों को नवीनीकरण हेतु शेष रह गए हितग्राहियों की सूची प्रदान की गई है।

इसके साथ ही ऐसे राशन कार्डधारी जिन्होंने अपना आधार ई-केवाईसी नहीं कराए हैं वे जल्द से जल्द उचित मूल्य दुकान में ई-केवाईसी कराने के पश्चात् नवीनीकरण हेतु अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत जिले में जिले में स्थापित 476 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में कुल 02 लाख 21 हजार 512 राशनकार्ड प्रचलित है।

जिसके अंतर्गत प्रचलित 02 लाख 21 हजार 512 राशन कार्डधारियों में से 02 लाख 21 हजार 695 हितग्राहियों के द्वारा राशनकार्ड नवीनीकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत कर दिया गया है। जिसमें प्रचलित राशनकार्ड धारियों में ग्रामीण क्षेत्रों से 7,727 एवं नगरीय क्षेत्रों में 2,090 सहित कुल 9,817 राशनकार्ड हितग्राहियों ने नवीनीकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत नहीं किए हैं।

Popular Articles