Big Breaking: 2 female doctors will be sacked https://khaskhabar.news/

24 मई तक करना होगा आवेदन

कोरबा छत्तीसगढ़


कोरबा।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम 9 मई को घोषित किया है, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सफलता अर्जित की है।
परन्तु कुछ छात्र ऐसे भी हैं जो घोषित परिणाम से असंतुष्ट हैं या उन्हें पूरक घोषित किया गया है। ऐसे असंतुष्ट छात्रों को परीक्षा दिवस से 15 दिन के अंदर पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन, उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति प्राप्त करने के लिए निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन करना पड़ता है। इसके लिए मंडल द्वारा शुल्क का निर्धारण कर दिया गया है, जिसके साथ आवेदन करना होगा। अब ऐसे छात्रों के पास 24 मई तक आवेदन करने का अवसर है। इस अवधि में अगर वे अपनी शंका का समाधान करने आवेदन की प्रक्रिया नहीं करते हैं तो उन्हें अलग से समय नहीं मिल पाएगा। छग माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रावधान दिया गया है कि अगर बोर्ड में पूरक अथवा अनुत्तीर्ण घोषित हुए हैं और पुनर्मूल्यांकन के उपरांत किसी विषय में 10 प्रतिशत या उससे अधिक अंक बढ़ता है, लेकिन परीक्षाफल में कोई परिवर्तन नहीं होता है तो अंक वृद्धि मान्य नहीं की जाएगी। इस स्थिति में पुनर्मूल्यांकन कराने वाले अभ्यर्थियों को नवीन अंक सूची नहीं दी जाएगी। पुनर्मूल्यांकन, पुनर्गणना, उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति प्राप्त करने जमा शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं होगा।