सुकमा । जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक शनिवार को कलेक्टोरेट सभा कक्ष में कलेक्टर हरिस. एस के निर्देशन में अपर कलेक्टर गजेंद्र सिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर सूरज कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा तथा समिति के सदस्य की उपस्थिति में आयोजित हुई। बैठक में सुकमा जिले के परंपरा अनुरूप शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से रामनवमी मनाने की अपील की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता प्रभावशील होने के साथ ही धारा 144 लागू है। किसी भी पर्व को राजनैतिक रूप से ना मनाया जाए। सभी प्रकार के आयोजनों तथा रैली, जुलुस के लिए संबंधित अधिकारी से अनुमति अनिवार्य रूप से लिया जाए।
कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने सदभाव के साथ रामनवमी मनाने का निर्णय लिया। अपर कलेक्टर ठाकुर ने कहा कि रामनवमी आपसी भाईचारे का है। उन्होंने शांतिपूर्वक और सुरक्षित रूप से मनाने के लिए जिलेवासियों से सहयोग की अपेक्षा की है। बैठक में अतिरिक्त पुलिस बल के साथ ही समिति के सदस्यों से पर्याप्त संख्या में वालंटियर की व्यवस्था करने को कहा। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में देने की भी अपील आमजनों से की गई है। उन्होंने एमरजेंसी सेवाओं एवं राहगीरों को यथा शीघ्र गतव्य तक पहुचने के लिए मार्ग देने की बात कही।
लाउड स्पीकर की मानक डेसीबल को ध्यान में रखते हुए उपयोग में लाने को कहा। साथ ही सभी की धार्मिक भावनाओं को सम्मान करने को कहा। शोभायात्रा निकालने के पूर्व रूट चार्ट तथा शामिल होने वालों की संभावित संख्या उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में शांति समिति के सदस्यों से अपील की गई कि सभी समुदाय अपने आपस में मिलजुल कर और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं।बैठक में ध्वनि प्रदुषण, स्वच्छता सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में समाज प्रमुख, नागरिक और एसडीएम विजय प्रताप खेस्स, एसडीएम सबाब खान, एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार, तहसीलदार, सीएमओ व अन्य अधिकारियों के अलावा समाज के पदाधिकारी व शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।