Friday, April 4, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

अडानी की झोली में अब आई एक और कंपनी, AI सेक्टर में करती है काम

नई दिल्‍ली //
अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि अडानी ग्‍लोबल लिमिटेड मॉरीशस के ज्‍वाइंट वेंचर सिरियस डिजिटेक लिमिटेड ने पार्सरलैब्‍स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (PIPL) में बाकी 22.5 फीसदी हिस्‍सेदारी हासिल कर ली है. इस डील के साथ ही अब अडानी की कंपनी के पास इसकी 100 फीसदी हिस्‍सेदारी हो चुकी है.
डानी एंटरप्राइजेज ने कहा कि सिरियस डिजिटेक ने 22,500 इक्विटी शेयर (प्रति शेयर 1 रुपये फेस वैल्‍यू वाले) 20,000 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे हैं, जिससे कुल निवेश 45,00,00,000 रुपये हो गया है, जो PIPL की शेयर पूंजी का 22.5% है.
19 मार्च, 2025 को पूरा होने वाला यह ट्रांजेक्‍शन अडानी समूह के डेटा सेंटर और क्लाउड सर्विस सेक्‍टर में विस्तार में एक मील का पत्थर है. अडानी ग्रुप की ओर से (सिरियस डिजिटेक के माध्यम से) PIPL में कंट्रोल हिस्‍सेदारी हासिल करने का उद्देश्‍य डेटा सेंटर और क्‍लाउड पेशकश के सेक्‍टर में अपनी पेशकश का विस्‍तार करना है.
                             PIPL क्‍या करती है?
यह एक भारतीय स्‍टार्टअप है, जो सॉवरेन AI और क्‍लाउड पर काम करती है. जुलाई 2024 में, सिरियस डिजिटेक ने PIPL में 77.5% हिस्सेदारी हासिल कर ली थी. सिरियस डिजिटेक लिमिटेड, अडानी ग्लोबल लिमिटेड, मॉरीशस की एक संयुक्त उद्यम कंपनी है जो कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है.

Popular Articles