पठानकोट । सोमवती अमावस्या की श्रद्धालुओं में बहुत मान्यता है। इस दिन पवित्र नदी में स्नान किया जाता है। ऐसे में हरिद्वार के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ निकलती है। यह देखते हुए रेलवे ने कटरा से हरिद्वार के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई है। यह स्पेशल ट्रेन एक सितंबर (दिन रविवार) से चलेगी, जिसका नाम स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04676 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से हरिद्वार रखा गया है।
यह स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04676 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से शाम 6 बजकर 10 मिनट पर निकलेगी। यह सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर हरिद्वार पहुंचा देगी। स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04675 दो सितंबर को कटरा के लिए निकलेगी। रात को 9 बजे यह हरिद्वार से चलरेगी। यह अगले दिन ठीक सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंच जाएगी।
ट्रेन शहर के कैंट रेलवे स्टेशन पर आकर रुकेगी। यह सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार में स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को इससे काफी राहत होगी।
यह है ट्रेन का रूट
कटरा से चलकर शहीद कप्तान तुषार महाजन, जम्मू तवी, कठुआ, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, सरहिंद, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर होते हुए रुड़की स्टेशनों पर ठहरेगी। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है।
अभी हाल में हुई थी तीन स्पेशल ट्रेनों का एलान
उत्तर रेलवे ने अभी एलान किया था कि वह दिल्ली से वैष्णो देवी कटरा के लिए तीन स्पेशल ट्रेन चलाने वाली है। इसका ठहराव सोनीपत पर दिया गया है। इसका सीधा फायदा उत्तर हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर के यात्रियों को मिलेगा।