खाना नहीं बनाने पर नाराज पति ने पत्नी को डंडे से पीटा, मौत

छत्तीसगढ़ रायगढ़

रायगढ़। लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पाकरगांव में 17 जनवरी को अधेड़ महिला की उसके ही पति ने डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना रक लैलूगा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के बाद स्वजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार की रात थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक राजेश जांगड़े को ग्राम पाकरगांव जूनापारा में एक महिला की उसके ही पति द्वारा डंडा से पीट-पीटकर कर हत्या किए जाने की सूचना मिली । थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ ग्राम पाकरगांव जूनापारा पहुंचे । जहां सरोज सिदार के घर अंदर उसकी मां दुरपति सिदार (42) मृत पड़ी थी । सरोज सिदार बताया कि 17 फरवरी के दोपहर अपने बाड़ी के प्याज के फसल में पानी सिंचाई कर रहा था ।

शाम करीब 5 बजे घर तरफ से झगड़ा मारपीट की आवाज आने पर आकर देखा तो इसका पिता बलराम सिदार(45) उसकी मां दुरपति सिदार को खाना नहीं बनाने की बात को लेकर झगड़ा विवाद का डंडा से पिटाई कर रहा था। सरोज सिदार जाकर बीच बचाव का प्रयास किया तो इसका पिता बलराम सिदार उसे ही मारने पर उतारू हो गया । तब सरोज सिदार घर से भाग गया थोड़ी देर बाद घर आकर देखा तो उसकी मां कमरे में लहूलुहान पड़ी हुई थी जिसके सिर, कनपट्टी पर चोट के निशान थे । उसका पिता बलराम सिदार घर से फरार था । महिला की हत्या के फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक राजेश जांगडे अपने स्टाफ के साथ तत्काल आरोपित की पतासाजी में जुट गए और आरोपित बलराम सिदार पिता स्व. ननकीराम सिदार को हिरासत में लिया। पूछताछ पर उसने अपनी पत्नी दुरपति सिदार के खाना नहीं बनाने की बात को लेकर दोनों पति-पत्नी में विवाद होने और विवाद में पत्नी को डंडे से सिर, कनपटी में मारकर उसकी हत्या कर देने की बात कबूल की। रविवार की सुबह लैलूंगा पुलिस द्वारा मृतिका के पुत्र सरोज सिदार के रिपोर्ट पर आरोपित बलराम सिदार पर हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपित गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।