Sunday, May 11, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

संगीत कार्यक्रम की आड़ में रेव पार्टी का आरोप, हिंदू संगठनों के विरोध के बाद किया बंद

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जोरा स्थित होटल ललित महल में रेव पार्टी होने का आरोप लगाकर रविवार रात को जमकर हंगामा हुआ।

इस विरोध व हंगामे के बाद कार्यक्रम को बंद करना पड़ा। बजरंग दल समर्थकों के साथ ही भारतीय जनता युवा मोर्चा और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की।

सूचना पाकर मंदिर हसौद पुलिस पहुंची। आयोजकों ने संगीत कार्यक्रम के लिए तहसीलदार से मिले अनुमति पत्र के अनुसार आयोजन होने की जानकारी दी। विवाद बढ़ता देख कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही बंद करना पड़ा।

रविवार रात नौ बजे सैकड़ों कार्यकर्ता ललित महल पहुंचे। उन्हें सूचना मिली थी कि रेव पार्टी चल रही है, जबकि आयोजकों ने गायक अखलाद अहमद को बुलाया था।

कार्यकर्ताओं ने मंच से आयोजक व पुलिस को चेतावनी भी दी। इसका वीडियो सामने आया है।

Popular Articles