मानसून के आगमन के पूर्व सभी तैयारियाँ सुनिश्चित की जाए : कलेक्टर

छत्तीसगढ़ बालोद

बालोद । कलेक्टर चन्द्रवाल ने जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निकट भविष्य में वर्षा ऋतु के आगमन के मद्देनजर जिले में मानसून के आगमन के पूर्व सभी तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिससे कि किसी भी प्रकार की स्थिति उत्पन्न होने पर जन-जीवन को सामान्य बनाने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाई जा सके। इसके अलावा उन्होंने जिले के सभी सहकारी समितियों में समुचित मात्रा में खाद बीज की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। जिससे कि किसानों को खाद, बीज का प्रबंध करने मंे किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, वनमण्डलाधिकारी बलभद्र सरोटे, संयुक्त कलेक्टर अजय किशोर लकरा एवं डीआर ठाकुर सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर चन्द्रवाल ने अधिकारियों को मानसून के आगमन के पूर्व जिले के सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानांे में समुचित मात्रा में खाद्यान एवं अन्य जरूरी सामग्रियों का भण्डारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। जिससे की बारिश के दिनों मंे आम जनता एवं खासकर सुदूर वनांचल व पहुँचविहीन क्षेत्रों के लोगों को खाद्यान एवं अन्य जरूरी चीजों के लिए किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों से वर्षा ऋतु के दौरान प्राकृतिक आपदा आदि से निपटने के लिए बनाए गए योजना के संबंध में जानकारी ली। चन्द्रवाल ने इस दौरान पूरे शासकीय अमला को 24 घण्टा मुस्तैद रखकर किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित होने पर प्रभावित लोगों के लिए तत्काल मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान बाढ़ तथा आकाशीय बिजली गिरने के अलावा आँधी, तूफान आने से होने वाले क्षति को रोकने तथा इस दौरान प्रभावित परिवारों को मदद पहुँचाने के लिए बनाए गए रणनीति के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने अधिकारियों को इसके लिए पूर्व तैयारी करने के भी निर्देश दिए। 

कलेक्टर चन्द्रवाल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को वर्षा ऋतु के दौरान फैलने वाले जल जनित बीमारियों की रोकथाम तथा प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु समुचित उपाय सुनिश्चित करने को कहा। इसके लिए उन्होंने जिले के सभी चिकित्सालयों तथा स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले के अधिकारी-कर्मचारियों के पास जरूरी दवाई आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सर्पदंश से होने वाले जनहानि को रोकने हेतु सभी चिकित्सालयोें में समुचित ईलाज की व्यवस्था एवं एंटीवेनम आदि भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने कंट्रोल रूम की स्थापना कर उसे 24 घण्टे क्रियाशील रखने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को वर्षा ऋतु के दौरान जिले में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर उनका समुचित देखभाल भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर चन्द्रवाल ने जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में प्राथमिकता के साथ राजस्व प्रकरणों का निराकरण भी करने के निर्देश दिए। इस दौरान चन्द्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिला चिकित्सालय बालोद एवं जिले के सभी अस्पतालों का नियमित रूप से निरीक्षण कर व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में डाॅक्टरों एवं अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराकर मरीजों के लिए बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने अस्पताल के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित कराकर प्रत्येक सप्ताह इसका रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही अस्पताल के अधिकारी-कर्मचारियों का वेतन निकाला जाएगा। बैठक में आज उद्योग विभाग के अधिकारियों के द्वारा विभागीय योजनाओं को हासिल करने के लिए उनके विभाग के द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य एवं उपलब्धि के संबंध में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई।