Monday, April 7, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

नियमित होंगे सभी संविदा कर्मचारी ? जल्द आएगा बड़ा फैसला

सरकार ने किया निगम का गठन

सीधे कर्मचारी के खाते में जाएगा न्यूनतम वेतन

कर्मचारियों के शोषण की शिकायत का होगा समाधान

लखनऊ//
उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा में ऐलान किया कि आउटसोर्सिंग की नियुक्ति के लिए निगम का गठन किया जाएगा। विधानमंडल के बजट सत्र के नौवें दिन विधानसभा में योगी आदित्‍यनाथ ने वित्त वर्ष 2025-26 के सामान्‍य बजट पर चर्चा में नेता प्रतिपक्ष का जवाब देते हुए कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए निगम का गठन होगा।
उन्‍होंने कहा कि इस कदम से कर्मचारियों के शोषण की शिकायत का समाधान होगा और न्यूनतम वेतन सीधे कर्मचारी के खाते में जाएगा। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने सभी जनपदों में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर जनपदीय नियुक्ति क्षेत्र विकसित किए जाने का भी ऐलान किया।
इसके अलावा योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में नगरीय क्षेत्रों में डिजिटल लाइब्रेरी के निर्माण के साथ ही सरकारी पॉलिटेक्निक में नए दौर के पाठ्यक्रम की शुरुआत के लिए भी बजट में की गई व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण छात्रावास पुनर्निर्माण एवं नवनिर्माण योजना को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर के नाम पर रखा जाएगा।

Popular Articles