भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती, ऑनलाईन पंजीयन 4 अगस्त तक

0
27
The MLA started the Pragati Yatra https://khaskhabar.news
The MLA started the Pragati Yatra

एमसीबी । भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन 08 जुलाई 2024 से प्रारंभ हो गई है, जिसकी अंतिम तिथि 28 जुलाई 2024 तक थी जिसे 04 अगस्त 2024 तक बढ़ा दी गई है। इस भर्ती में सम्मिलित होने हेतु अभ्यर्थी का अनिवार्य योग्यता 12वीं (गणित, भौतिक एवं अंग्रेजी विषयों) या तीन वर्षीय डिप्लोमा (पॉलिटेक्निक) होना आवश्यक है। इस भर्ती में सम्मिलित होने हेतु आवेदकों को ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन वेबसाईट https://agnipathvayu.cdac.in में करना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मनेन्द्रगढ़ में आकर पंजीयन करा सकते है अथवा च्वाईस सेंटर के माध्यम से भी पंजीयन करा सकते है। आवेदक का जन्मतिथि 03 जुलाई 2004 से 03 जनवरी 2008 के बीच होना अनिवार्य है अतः आवेदको से अपील की जाती है कि अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाईन पंजीयन करावें।अधिक जानकारी के लिये सेना भर्ती कार्यालय रायपुर का दूरभाष क्रमांक 0771-2965212 या 0771-2965213 एवं जिला रोजगार कार्यालय मनेन्द्रगढ़ का दूरभाष क्रमांक 7828568193 या 7697503084 पर संपर्क कर सकते हैं।