Friday, April 4, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

शादी के सप्ताह भर बाद गहने और नगदी लेकर भागी दुल्हन

मेरठ//
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने पुलिस से शादी के 10 दिन बाद नई नवेली दुल्हन पर ज्वेलरी और नगदी लेकर फरार होने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है .पुलिस अब पूरे मामले की जांच में लगी है.
दरअसल मामला मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव का है जहां के रहने वाले जोगेंद्र ने पुलिस से शिकायत की है कि 26 जनवरी को दौराला थाना क्षेत्र का रहने वाला मदनपाल नाम का व्यक्ति मिला जो कि शादी कराने का काम करता है. इसके बाद मदनपाल दो और लोग – सुनील और शिवम को लेकर उस के घर आया.सुनील ने बताया कि उसके भाई की एक लड़की है जिसका नाम लक्ष्मी है और वह उससे जोगेंद्र की शादी कराना चाहता है.लड़की की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और अगर जोगेंद्र शादी का खर्चा 8 लाख रुपये देगा तो वह शादी कर देगा.
इसके बाद जोगेंद्र शादी करने के लिए तैयार हो गया और 8 लाख रुपये भी दे दिए.8 फरवरी को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार योगेंद्र और लक्ष्मी की शादी हो गई और 18 तारीख को मदनपाल , सुनील व शिवम लक्ष्मी से मिलने घर आए और तीनों ने लक्ष्मी के साथ मिलकर जोगेंद्र और उसके परिवार को दूध में नींद की गोलियां मिलाकर पिला दी और पूरा परिवार गहरी नींद में सो गया. इसके बाद अगले दिन सुबह 8:00 बजे जोगेंद्र और पूरा परिवार उठा तो मदनपाल ,लक्ष्मी , सुनील और शिवम सभी गायब थे.घर से सोने चांदी के जेवर भी गायब थे और घर में रखे 60 हजार रुपये भी गायब थे.
इसके बाद जोगेंद्र को घर में नींद की गोली के रैपर भी मिले.जोगेंद्र का कहना है कि इसके बाद वह अपनी ससुराल गया और अपना सामान और पैसे मांगे तो उसके साथ इन लोगों ने गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी.लक्ष्मी ने भी उसके साथ आने से मना कर दिया और घर से भगा दिया .जोगेंद्र का कहना है कि गांव से पता चला है कि लक्ष्मी पहले भी ऐसा कर चुकी है.जोगेंद्र ने पुलिस से गुहार लगाई कि उसकी रिपोर्ट लिखकर कार्रवाई की जाए.
इस मामले में मेरठ के एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र भावनपुर के मुबारकपुर गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें आरोप लगाया है कि इसी महीने में उसकी शादी हुई है और घर का कीमती सामान लेकर दुल्हन चली गई है. जब उससे संपर्क करने का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो रहा है और अन्य भी आरोप है इस संबंध में थाना भावनपुर को निर्देशित किया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उनके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Popular Articles