Friday, April 4, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

प्रशासनिक फेरबदल : IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट कौन-कौन हुए इधर से उधर

अनेक जिलों के बदले डिप्टी कमिश्नर

पंजाब
पंजाब में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के आठ अधिकारियों के तबादले किये गए हैं. जिसमें चार जिलों के डिप्टी कमिश्नर भी शामिल है.
सोमवार देर शाम मुख्य सचिव केएपी सिन्हा ने तबादले को लेकर आदेश जारी किया है. जारी आदेश अनुसार, फरीदकोट के डिप्टी कमिश्नर आईएएस विनीत कुमार को अब पंजाब स्टेट वेयर हाउसिंग काॅरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर का पदभार सौंपा गया है. आईएएस पूनमदीप कौर को फरीदकोट का डीसी नियुक्त किया गया है. आईएएस पूनमदीप कौर अब तक बरनाला डीसी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.


आईएएस कोमल मित्तल को मोहाली का डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है. मोहाली का डिप्टी कमिश्नर रही आईएएस आशिका जैन को होशियारपुर का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है. आईएएस अधिकारी परमिंदर पाल सिंह को एसएएस नगर का निगम आयुक्त का कार्यभार सौंपा है. आईएएस अंकुरजीत सिंह को नवांशहर का उपायुक्त नियुक्त किया गया है.
वहीँ आईएएस विराज श्यामकर्ण तिड़के को मलेरकोटला का नया उपायुक्त बनाया गया है. आईएएस टी. बेनिथ को बरनाला का डिप्टी कमिश्नर का पदभार सौंपा गया है. आईएएस टी. बेनिथ अब तक एसएएस नगर निगम कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

Popular Articles