गरियाबंद । कलेक्टर अग्रवाल के निर्देश पर जिले में अवैध खनिजों के उत्खनन, परिवहन, भंडारण पर सख्ती से लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिला खनिज अधिकारी एफ.एल. नागेश ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में 31 जनवरी की स्थिति में प्राप्त राजस्व लक्ष्य 3 करोड़ 90 लाख के विरुद्ध 2 करोड़ 95 लाख 07 हजार 786 रुपए राजस्व प्राप्त हुई है।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में 31 जनवरी की स्थिति में खनिजों के अवैध परिवहन के 107 प्रकरण में 20 लाख 81 हजार 560 रूपये व अवैध उत्खनन के 6 प्रकरण में 2 लाख 95 हजार रूपये राशि अर्थदण्ड वसूल की गयी है। माह जनवरी 2024 में 24 वाहनों पर अवैध परिवहन के प्रकरण एवं अवैध उत्खनन के 3 प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही प्रचलन में हैं। जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण के प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जिला स्तर पर राजस्व, पुलिस, खनिज विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित की गयी है, जो सम्पूर्ण जिले में सतत मॉनिटरिंग कर कार्यवाही कर रही है।