Wednesday, May 14, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

सर्वाधिक अंक अर्जित कर विद्यालय के शीर्ष पर उदित हुआ आदित्य

इंडस पब्लिक स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट परिणाम का श्रेय दिया शिक्षकों एवं माता- पिता को

विद्यालय में छात्राओं का प्रदर्शन भी रहा सराहनीय

सीबीएसई 12 वीं बोर्ड में इंडस पब्लिक स्कूल दीपका का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट

दीपका – कोरबा //
यह तो हम सभी जानते हैं कि विद्यार्थी जीवन में परीक्षा और परीक्षा परिणाम का कितना महत्व होता है।लेकिन यह बात तो तय है कि परीक्षा परिणाम विद्यार्थी के परिश्रम का प्रतिफल होता है। यह विद्यार्थी के साल भर की उपलब्धि का आईना होता है।


दीपका स्थित इंडस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने पुनः साबित कर दिया कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता, कोयलांचल के इस ख्यातिलब्ध विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने हर साल की तरह इस साल भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और साबित कर दिया कि इस क्षेत्र में यदि एकेडमिक में बेस्ट रिजल्ट कोई विद्यालय दे सकता है तो वह है इंडस पब्लिक स्कूल दीपका।शैक्षणिक सत्र (2024- 25) के सीबीएसई 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में इंडस पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत – प्रतिशत रहा। विद्यालय के होनहार छात्रा आदित्य दुबे ने 91 % अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं 90% अंकों के साथ राशि कन्नौजिया द्वितीय स्थान पर रहीं।इसी प्रकार चंद्रन पिल्लै 88 % अंकों के साथ तृतीय एवं 87 %अंकों के साथ राजनंदिनी भार्गव चतुर्थ स्थान पर रहे।हर्षित एवं तमन्ना सिंधु ने 81%अंकों के साथ संयुक्त रूप से पंचम स्थान अर्जित किया एवं सौभाग्य रंजन बेहरा एवं कृष्णा पटेल दोनों ने 80% अंक हासिल कर छठवां स्थान प्राप्त किया।* गौरतलब है कि यह विद्यालय ग्रामीण अंचल में स्थित है लेकिन अपने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम हेतु क्षेत्र में अलग पहचान स्थापित कर चुका है। लगभग सभी विद्यार्थियों प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।


विद्यालय के टॉपर आदित्य दुबे ने कहा कि मैं अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय प्रबंधन, मेरे शिक्षक एवं प्राचार्य महोदय एवं अपने माता-पिता को देना चाहता हूं। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने पूरे परिश्रम एवं लगन के साथ हमारी हर शंकाओं का निरंतर समाधान किया।हमारे साथ मित्रवत व्यवहार किया एवं हर समय हमारे लिए उपलब्ध रहे।विद्यालय प्रबंधन ने लगातार हमें अध्ययन हेतु प्रेरित किया हमें सारी सुविधाएं एवं संसाधन उपलब्ध करवाएं।हम सभी विद्यालय के शैक्षणिक व्यवस्था से अत्यन्त प्रभावित हुए।प्राचार्य महोदय का हमें भरपूर सहयोग और आशीर्वाद मिला।
विद्यालय के शैक्षणिक प्रभारी श्री सब्यसाची सरकार सर ने कहा कि सभी विषय शिक्षकों ने लगन के साथ अध्यापन कार्य किया एवं लगातार विद्यार्थियों के संपर्क में रहे।प्राचार्य महोदय भी बच्चों के परीक्षा परिणाम हेतु प्रारंभ से ही संजीदा थे।वे निरंतर विद्यार्थियों के संपर्क में रहे एवं विचार विमर्श करते रहे।विद्यालय ने विद्यार्थियों को हर वो साधन और संसाधन उपलब्ध करवाया जिससे कि उनका रिजल्ट बेहतर हो सके।निरंतर शंका समाधान कक्षा एवं की प्री बोर्ड एक्जाम के फलस्वरूप विद्यार्थियों के आत्मविश्वास में इजाफा हुआ जिसका परिणाम उत्तम रहा।उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उत्कृष्ट परिणाम हेतु बधाई दी एवं शिक्षकों के प्रति भी उनके अथक परिश्रम हेतु आभार जताया।
विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संजय गुप्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय की स्थापना से आज पर्यंत विद्यालय ने बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम दिया है और आगे भी बेहतर परिणाम देने हेतु हम कटिबद्ध हैं।विद्यार्थियों का शत – प्रतिशत अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना विद्यालय के लिए गर्व की बात है।विद्यालय ने हमेशा बच्चों के हित के लिए कार्य किया।उन्हें हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान की।समय समय पर विषय विशेषज्ञों का मार्गदर्शन भी उपलब्ध करवाया ताकि विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य गढ़ने में मदद मिल सके।विद्यार्थियों को पढ़ाई को लेकर थोड़ी भी ढील नही दी गई।हमने विद्यार्थियोंकी हर समस्याओं को सुना और उनका निराकरण किया।डॉक्टर संजय गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी और सभी शिक्षकों को उनके लगन और परिश्रम के प्रति आभार जताया।

Popular Articles