अपर कलेक्टर ने औचक निरीक्षण कर देर से कार्यालय आने वाले 36 कर्मचारियों को दिया नोटिस

कोंडागांव छत्तीसगढ़

कोण्डागांव । जिले में कार्यालयों के व्यवस्थापन एवं सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली ठाकुर द्वारा जिला मुख्यालय के कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें उन्होंने जल संसाधन विभाग, नगरपालिका, महिला बाल विकास विभाग परियोजना कार्यालय, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की जांच की।

जहां उन्होंने उपस्थिति पंजियों के साथ कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों की जानकारी लेते हुए बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले तथा देर से कार्यालय आने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए देरे से कार्यालय पहुंचने पर 36 कर्मचारियों को नोटिस दिया है। जिसमें जल संसाधन विभाग के 06, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के 10 एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के 20 कर्मचारियों को नोटिस देते हुए सभी कर्मचारियों को समय पर कार्यालय में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है।