न्यू वैष्णवी राइस मिल कटघोरा में हादसा : 2 की मौत, मचा हाहाकार

0
35

कोरबा।
जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लखनपुर बरभाठा में न्यू वैष्णवी राइस मिल में बड़ा हादसा हो गया।


बताया जा रहा है कि हवा के तेज झोंके से निर्माणाधीन दीवार ढहने से हुए इस हादसे में मलबे में दबकर 2 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।  खबर है  मृतकों में एक महिला व एक पुरुष बताया जा रहा हैं। हादसा होते ही यहां मौजूद कर्मचारियों व आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
मौके पर सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामवासी एकत्र हो गए हैं। पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी पहुंच रहे हैं। पुलिस व स्थानीय लोगों के द्वारा राहत एवं बचाव कार्य करते हुए मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया। दो मजदूरों की मौके पर मौत हुई है।