Saturday, April 26, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

ACB की दबिश अतिरिक्त तहसीलदार के ठिकानों पर

मामला – भारतमाला मुआवजा का

रायपुर में पदस्थापना के दौरान की गड़बड़ी

बिलासपुर।
भारत माला प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार को लेकर पूरे प्रदेशभर में एसीबी की छापेमारी चल रही है। इसी कड़ी में आज बिलासपुर में एसीबी ने अतिरिक्त तहसीलदार लखेश्वर ध्रुव के निवास पर दबिश दी और महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एसीबी के आधा दर्जन अफसरों की टीम अतिरिक्त तहसीलदार के निवास पर जुटी हुई और अहम जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।
एसीबी को महत्वपूर्ण फाइलें भी जब्त करने में सफलता मिली है। पूरी जांच भारत माला प्रोजेक्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण फाइलों व दस्तावेजों को लेकर चल रही है। भारत माला प्रोजेक्ट के तहत भूमि अधिग्रहण में करोड़ों का खेला राजस्व अफसरों व भू अर्जन अधिकारियों ने मिलकर किया है। इस खेल में भूमि स्वामियों के अलावा माफियाओं की भूमिका भी संदिग्ध है। एसीबी जब अतिरिक्त तहसीलदार ध्रुव के निवास पर पहुंची तब परिजनों ने छापेमारी का विरोध करते हुए अफसरों को निवास के भीतर जाने से रोकने की कोशिश की। अफसरों ने बताया कि वे जांच करने के लिए आए हैं। इसमें अगर बाधा डालने की कोशिश की तो मजबूरन पुलिस को बुलाना पड़ेगा और पुलिसिया कार्रवाई भी होगी। तब परिजनों ने रास्ता छोड़ा और फिर एसीबी भीतर पहुंचकर अपना काम शुरू की।
भारत माला प्रोजेक्ट के तहत सड़क निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया के दौरान लखेश्वर ध्रुव रायपुर में नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थ थे। पदोन्नति के बाद अतिरिक्त तहसीलदार के पद पर बिलासपुर तबादला हो गया है। वर्तमान में वे बिलासपुर में पदस्थ हैं।

Popular Articles