शिविर में 17 हितग्राहियों का बनाया गया आधार कार्ड

छत्तीसगढ़

जशपुरनगर । प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत आज बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत भितघरा में आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं बैंक खाता खोलन के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बगीचा आर. एस. लाल के द्वारा शिविर का निरीक्षण कर जारी कार्यवाहियों का जायजा लिया गया । शिविर में कार्यवाही के दौरान कुमारी अलीशा बाई पिता स्वर्गीय दशरथ राम ग्राम बलियाटोली, ग्राम पंचायत रेंगले अनुविभागीय अधिकारी को समक्ष में उपस्थित होकर अपना समस्या से अवगत कराया गया। कुमारी अलीशा बाई के कथानानुसार उनके माता-पिता दोनों का स्वर्गवास हो चुका है और उनका भाई अनूप पहाड़िया ग्राम कुरकुरिया में घर जमाई बनकर निवास कर रहे हैं। अपनी समस्या के अंतर्गत कुमारी अलीशा के द्वारा पहाड़ी कोरवा होते हुए भी जाति प्रमाण पत्र का ना बनना बताया गया साथ ही रोजगार की आवश्यकता से भी अवगत कराया गया। 

उक्त बातों को एसडीएम आर. एस. लाल के द्वारा अत्यधिक गंभीरता से लेते हुये तत्काल विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बगीचा एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जशपुर को  समस्या से अवगत कराया गया। सूचना प्राप्त होते ही विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा एम. आर. यादव भी तत्काल शिविर स्थल पर पहुंच गये एवं छात्रा के जाति निवास के संबंध में जानकारी लेकर जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र बनाने की आवश्यक तैयारी पूर्ण करवाया गया। एसडीएम के द्वारा हल्का पटवारी भड़िया को छात्रा के वंश वृक्ष एवं भूमि संबंधी अभिलेख उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास लहरे द्वारा छात्रा का जाति एवं निवास प्रमाणदृपत्र बन जाने पर किसी भी छात्रावास आश्रम में कलेक्टर दर पर नियुक्ति प्रदान करने की सहमति प्रदान की गयी। शिविर स्थल पर ही छात्रा का तत्काल राशन कार्ड बनवाकर उसे प्रदाय किया गया। सरपंच एलमा लकड़ा एवं सचिव आनंद गुप्ता के द्वारा तात्कालिक सहायता के तहत छात्रा को 10 किलो चावल प्रदाय किया गया।

एसडीएम. बगीचा के जनहितैशी कार्य की त्वरित कार्यवाही की पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर समाज द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है। एस.डी.एम. बगीचा द्वारा अपने उद्बोधन में पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर समाज को समाज की मुख्य धारा में जुड़ने एवं विधिवत शिक्षा-दीक्षा प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया गया और अपने किसी भी प्रकार के समस्या से तत्काल निःसंकोच अवगत कराने का अनुरोध किया गया। आज शिविर में 17 हितग्राहियों का आधार कार्ड बनाया गया तथा उक्त एक छात्रा को राशन कार्ड प्रदाय किया गया। विदित हो कि प्रधानमंत्री जनमन योजनांतर्गत शिविर आयोजन का मूल उद्देश्य जनपद पंचायत क्षेत्रांतर्गत विभिन्न शासकीय योजनाओं से वंचित पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर परिवारों का आकलन कर उनके समस्याओं का चिन्हांकन कर त्वरित गति से निराकरण करना था।