गरियाबंद । कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान दिवस की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी मतदान केन्द्रों में मतदान से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है। साथ ही मतदाताओं के सुविधाओं के लिए पेयजल, छायादार शेड, दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर आदि व्यवस्थाएं सभी केन्द्रों में पूरी कर ली गई है। सभी मतदाता 26 अप्रैल को अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। आज गरियाबंद कृषि उपज मंडी परिसर में मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण कर उनके संबंधित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना कर दिया गया है।
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित कांबले ने आज सुबह बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रूट क्रमांक 27 को रवाना किया। मतदान दिवस के दो दिन पूर्व बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील एवं दूरस्थ मतदान केन्द्र आमामोरा एवं ओढ़ के मतदान दलों को बुधवार 24 अप्रैल को हेलीकॉप्टर से ही रवाना किया जा चुका है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अग्रवाल ने आज मंडी परिसर स्थित सामग्री वितरण केन्द्र में महिला, युवा एवं दिव्यांग प्रबंधित मतदान दल कर्मियों से मुलाकात कर उन्हें सफलतापूर्वक अपने जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दी।
जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 573 मतदान केन्द्र हैं, जिनमें राजिम विधानसभा में 274 मतदान केन्द्र एवं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 299 मतदान केन्द्र हैं। जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 4 लाख 60 हजार 139 है, जिनमें पुरूष मतदाता 2 लाख 25 हजार 766 एवं महिला मतदाता 2 लाख 34 हजार 364 है। राजिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 2 लाख 31 हजार 109 मतदाता है। इनमें 1 लाख 13 हजार 391 पुरूष, 1 लाख 17 हजार 712 महिला मतदाता एवं 6 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है। इसी प्रकार बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 2 लाख 29 हजार 30 मतदाता है। इनमें 1 लाख 12 हजार 375 पुरूष, 1 लाख 16 हजार 652 महिला एवं 3 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल है।
जिले में सफलतापूर्वक लोकसभा चुनाव संपादन के लिए लगभग 2800 शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 63 सेक्टर बनाये गये है, जिसमें राजिम में 26 व बिन्द्रानवागढ़ में 37 शामिल है। प्रत्येक सेक्टरो में 08 से 10 मतदान केन्द्र शामिल है। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा। इसके अलावा शेष सभी मतदान केन्द्रों के लिए प्रातः 7ः00 बजे से सायं 6ः00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 मतदान केन्द्र इनमें मतदान केन्द्र क्रमांक 75-कामरभौदी, 77-आमामोरा, 78-ओढ़, 90-बड़े गोबरा, 114-गंवरगांव, 118-गरीबा, 120-नागेश, 121-साहबीनकछार एवं 122-कोदोमाली के लिए मतदान प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे के बीच होगी।
सीमावर्ती क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के कडे़ इंतजाम :
सीमावर्ती क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के कडे़ इंतजाम किये गए है। ओड़िसा राज्य के जिले नवरंगपुर, कालाहाण्डी व नुवापाड़ा से लगे मतदान केंद्र खुटगांव, खोकसरा, बरही, मगररोड़ा बिरीघाट, गरीबा, कैटपदर व इंदागांव इत्यादि मतदान केन्द्रों में विशेष निगरानी रखी जाएगी।
वेबकास्टिंग एवं वीडियोग्राफी के जरिए मतदान गतिविधियों पर रहेगी नजर- मतदान केन्द्रों में मतदान की प्रक्रिया व गतिविधियों की पूरी नजर रखी जायेगी। जिले के 287 मतदान केंद्रों में सीसीटीवी के माध्यम से रिकॉर्डिंग कर वेबकास्टिंग की जाएगी। इनमे राजिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 137 और बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के 150 केंद्र शामिल है। साथ ही मतदान केन्द्रों में वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।