खंडवा। रात में अंजान लोगों से लिफ्ट लेना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। कूलर सुधरवाने के बाद जब व्यक्ति घर जाने लगा तो कुछ लोगों ने उसे लिफ्ट देने के बहाने बाइक पर बैठाया और मोहल्ले में ले जाकर मारपीट की। नगदी और मोबाइल छुड़ा लिया। फरियादी मोह. अफसार पुत्र मोह. अयाज निवासी हाटकेश्वर वार्ड खंडवा की शिकायत पर मोघट पुलिस ने दो बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया। लूट के दोनों बदमाशों को 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया।
फरियादी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि मैं कूलर सुधरवाकर रात करीब एक बजे अपने घर खानाशाहवली की ओर जा रहा था। लाल चौकी रेलवे क्रासिंग के पास दो लोग मिले उन्होंने लिफ्ट देने के बहाने मुझे बाइक पर बैठा लिया, गांधी नगर ले गए, यहां मारपीट की। मोबाइल, ब्लड प्रेशर बेल्ट, आधार कार्ड, घडी एवं नगदी 2500 रुपये कुल कीमती 15 हजार रुपये लुटकर भाग गए। शहर में हुई इस घटना को एसपी मनोज कुमार राय ने गंभीरता से लिया और मोघट पुलिस को निर्देशित किया।
पुलिस ने लूट के दो बदमाशों को 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। एसपी मनोज कुमार राय के निर्देशानुसार एएसपी महेंद्र तारणेकर व सीएसपी अरविंद तोमर के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया। जांच टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। कुछ संदिग्ध दिखाई देने पर मुखबिर लगाए।जिसमें आरोपित की पहचान प्रेम उर्फ दुख्खु पुत्र सजन एवं तुषार सारसर पुत्र धीरज सारसार दोनों निवासी गांधी नगर गाड़ीखाना को पूछताछ के लिए लेकर आए। पूछताछ में दोनों आरोपित ने घटना स्वीकार ली। जिनके पास से पुलिस ने लूट का मोबाइल, ब्लड प्रेशर बेल्ट, आधार कार्ड, घड़ी एवं नगदी 2500 रु बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में टीआइ संजय पाठक, एएसआई विनोद मेहना, अमजद खान, प्रधान आरक्षक राजीव यादव, नरेंद्र भलावी, नितिन कोल्हे, आरक्षक अनुराग, मोहम्मद सिकंदर की सराहनीय भूमिका रही।