नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु कटघोरा न्यायालय में बीमा कंपनियों के अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं की ली गई बैठक
By Khaskhabar
On
कोरबा 25 जून, आगामी 13 जुलाई 2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें न्यायालयों में लंबित समस्त राजीनामा योग्य प्रकरणों के साथ-साथ मोटर दुर्घटना दावा एवं क्लेम प्रकरण का निराकरण सुलह समझौता एवं राजीनामा के माध्यम से किया जाएगा। उक्त लोक अदालत के सफलता पूर्वक आयोजन किए जाने तथा श्री सत्येंद्र कुमार साहू, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के निर्देशानुसार 24 जून 2024 को व्यवहार न्यायालय कटघोरा के विडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष में श्रीमती श्रद्धा शुक्ला शर्मा, अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति कटघोरा के अध्यक्षता में समस्त शासकीय एवं निजी बीमा कंपनियों के शाखा प्रबंधक एवं वरिष्ठ अधिवक्तागणों की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा, विडियो कांफ्रेंिसंग के माध्यम से जुडकर समस्त बीमा कंपनियों के वरिष्ठ अधिवक्ताओं को अधिक से अधिक मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों को नेशनल लोक अदालत में राजीनामा के आधार पर निराकृत हेतु रखे जाने हेतु दावा प्रकरणों राजीनामा प्रपत्र को संबंधित न्यायालयों के समक्ष प्रस्तुत किए जाने हेतु निर्देशित किया। श्रीमती श्रद्धा शुक्ला, अध्यक्ष, तालुक विधिक सेवा समिति कटघोरा एवं श्रीमती मधु तिवारी, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश कटघोरा के द्वारा सभी उपस्थित बीमा कंपनी के अधिवक्तागणों को चर्चा के दौरान निर्देशित दिया गया कि अधिक से अधिक चिन्हांकित प्रकरण जिसमें राजीनामा होने की संभावना हो उसकी सूची संबंधित न्यायालयों को शीघ्र प्रदाय किया जाए। सभी प्रकरणों में प्रस्ताव आवश्यक रूप से प्रस्तुत किया जाए। उक्त बैठक में श्रीमती मधु तिवारी प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश कटघोरा, कु. डिम्पल, सचिव जिला विधिक सेवा समिति कटघोरा बीमा कंपनी के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सुभाष दत्ता, मिहिर सिन्हा, श्री आर.एन. राठौर, श्रीमती अनीता चाको, श्री महेंद्र अग्रवाल, श्रीमती सुमन तिवारी एवं श्री राकेश जायसवाल उपस्थित थे।
Tags:
About The Author
Related Posts

Latest News
07 Sep 2025 16:08:56
अधिकारियों को शीघ्र पूर्ण करने दिए निर्देश
सूरजपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं भटगांव विधायक श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने...