तोड़फोड़, मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात…

0
23

धर्मांतरण के आरोप में जमकर हंगामा

रायपुर।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में धर्मांतरण को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। एक घर में घुसकर जमकर तोड़फोड किया। विवाद की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची और हंगामे को शांत कराने में जुटी है। घटना आमानाका थाना क्षेत्र के टाटीबंध स्थित अनुकम्पा नगर की है।


दरअलस, बजरंग दल को सूचना मिली थी कि अनुकम्पा नगर के एक घर में बड़ी संख्या में धर्मांतरण कराया जा रहा है। इस जानकारी के बाद 100 से ज्यादा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और एक घर के अंदर जा घुसे। बजरंग दल के कार्यकताओं ने हंगामा मचाते हुये घर के अंदर और बाहर रखी गाड़ियों में तोड़फोड़ की।
इधर, हंगामें की जानकारी मिलते ही आमानाका पुलिस मौके पर पहुंची और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को शांत कराने की कोशिश की जा रही है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
बजरंग दल के कार्यकताओं को देख घर में जमा हुये लोगों ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है। वहीं, कार्यकताओं ने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुये कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे है। फिलहाल मौके पर तनाव की स्थिति है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।