


स्वास्थ्य सचिव ने की समीक्षा
कई राज्यों में कोरोना ने दी दस्तक, मिले नए मामले
देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को ठाणे और बंगलूरू में एक-एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। ठाणे में 21 वर्षीय युवक और बंगलूरू में 84 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। वहीं केरल-तमिलनाडु और कर्नाटक में नए मामले सामने आए। बड़ी संख्या में कोविड के केस सामने आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने समीक्षा की। अफसरों ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय हालात पर नजर रख रहा है।
देश में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने समीक्षा की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के मामले मुख्य रूप से केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक आदि राज्यों से सामने आए हैं। इनमें से अधिकतर मामले हल्के हैं और मरीजों की घर पर ही देखभाल की जा रही है। वेरिएंट ज्यादा संक्रामक नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क है और अपनी कई एजेंसियों के माध्यम से स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है। बैठक में सचिव, स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग (डीएचआर) और महानिदेशक, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर), डीजीएचएस, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) शामिल रहे।
ठाणे में एक कोरोना संक्रमित युवक की मौत हो गई। टीएमसी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि गंभीर मधुमेह से पीड़ित 21 वर्षीय एक युवक की सुबह कलवा स्थित टीएमसी के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में मौत हो गई। अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिरुद्ध मालगांवकर ने बताया कि उसे मधुमेह संबंधी दिक्कत के कारण गुरुवार को भर्ती कराया गया था और शुक्रवार रात को उसकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ठाणे में अब कुल 18 सक्रिय कोविड-19 मरीज हैं। डॉक्टरों ने बताया कि केवल एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि अन्य घर पर ही आइसोलेशन में हैं। सभी की हालत स्थिर बताई गई है।
चिकित्सक ने बताया कि अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 19 बिस्तरों वाला वार्ड बनाया गया है। साथ ही आरटीपीसीआर जांच की सुविधा है। स्थिति का आकलन करने के लिए नगर निकाय ने शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चेतना नितिल ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं का पर्याप्त स्टॉक है। कोरोना जांच किट उपलब्ध है। नगर निगम ने यह भी आश्वासन दिया कि स्थिति नियंत्रण में है तथा जनता से घबराने की अपील नहीं की।
कोविड के मामलों में उछाल ओमिक्रॉन JN.1 वैरिएंट के प्रसार के कारण आया है। डॉक्टर बता रहे हैं कि वैरिएंट काफी है सक्रिय है, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे चिंताजनक वैरिएंट घोषित नहीं किया है। मौजूदा कोविड मरीजों में आमतौर पर हल्के लक्षण आ रहे हैं। संक्रमित व्यक्ति चार दिन में ठीक हो जाता है। इसके सामान्य लक्षण बुखार, नाक बहना, गले में खराश, सिरदर्द, थकान और थकावट शामिल हैं।