


महासमुंद//
छत्तीसगढ़ प्रदेश राजस्व लिपिक संघ जिला शाखा महासमुंद की साप्ताहिक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश स्तर से प्रांतीय सचिव मुकेश कुमार तिवारी और महासमुंद जिलाध्यक्ष गजपति जगत के नेतृत्व में राजस्व कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में कर्मचारियों के वार्षिक गोपनीय चरित्रवाली, पदक्रम सूची में त्रुटियों को सुधारने, विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक, राजस्व न्यायालयों में अन्य विभाग से संलग्न कर्मचारियों को शासन के नियमानुसार भारमुक्त करवाने, राजस्व न्यायालय के वाचकों को हो रही समस्याओं का समाधान करने और रिटायर कर्मचारी को पुनः संविदा में नहीं लिए जाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में सचिव राकेश कुमार बारले, कोषाध्यक्ष राहुल कुमार ध्रुव, मीडिया प्रभारी अवधराम साहू, कार्यकारिणी सदस्य चुन्नीलाल साहू, विजय मिश्रा, सभी तहसील अध्यक्ष और अन्य राजस्व कर्मचारीगण शामिल रहे।
आगामी मीटिंग
जिले के राजस्व विभाग में कार्यरत समस्त लिपिकों के लिए एक महत्वपूर्ण मीटिंग एसडीएम कार्यालय बागबाहरा में आगामी 31 मई 2025 शनिवार को आयोजित की जाएगी, जिसमें आगे की रणनीति और मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। राजस्व कार्यालय के सभी लिपिक साथियों को बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया गया है।