


मोहल्ले के रहवासियों के बीच कहासुनी, एक-दूसरे पर जमकर पथराव और फेंकी शराब की बोतलें
पथराव में महिलाएं समेत कई घायल, 6 लोग हिरासत में
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के कंजर मोहल्ला इलाके में मंगलवार देर रात शराब दुकान को लेकर बड़ा विवाद हो गया। शराब ठेकेदार की दबिश टीम और कंजर मोहल्ले के रहवासियों के बीच कहासुनी के बाद मामला इतना बिगड़ा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव और शराब की बोतलें फेंकी। इस हिंसक झड़प में तीन से चार लोग घायल हो गए जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।
घटना मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की है। घटना की सूचना मिलते ही खंडवा सिटी एसपी अभिनव बारंगे, कोतवाली थाना प्रभारी अशोक सिंह चौहान और मोघट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मौके से छह लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं घायल लोगों का इलाज नजदीकी अस्पताल में कराया जा रहा है।स्थानीय रहवासियों का आरोप है कि शराब ठेकेदार की टीम ने मोहल्ले में आकर बेवजह गाली-गलौज की और उकसाने वाले बर्ताव किया। जवाब में लोगों ने विरोध जताया जिससे मामला हाथापाई और फिर हिंसक झड़प में बदल गया।
यह घटना पंधाना रोड स्थित कंजर मोहल्ले के पास एक वाइन शॉप के बाहर हुई। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की दोबारा झड़प न हो। फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं जिससे पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने लाई जा सके।