Saturday, May 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

सुशासन तिहार के बहाने जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा ने शिक्षकों से की वसूली

कलेक्टर ने किया निलंबित

बेमेतरा।
सुशासन तिहार के दौरान कार्यालय में कार्यक्रम के दौरान जरुरी इंतजाम के बहाने जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा बेमेतरा ने शिक्षकों से बेजा उगाही कर ली थी। इसकी शिकायत कलेक्टर से की गई थी। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर कलेक्टर ने जिला मिशन समन्वयक को सस्पेंड कर दिया है। निलंबन आदेश के साथ ही मूल पद व्याख्याता शा.उ.मा.वि. बैजलपुर, विकासखण्ड बेमेतरा के लिए कार्यमुक्त कर दिया है। जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा, जिला बेमेतरा का प्रभार आगामी आदेश पर्यन्त जिला शिक्षा अधिकारी, जिला बेमेतरा को सौंप दिया है।
नरेन्द्र वर्मा, (मूल पद व्याख्याता, शा.उ. मा. विद्यालय, बैजलपुर विकासखण्ड बेमेतरा ) जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा, जिला बेमेतरा द्वारा सुशासन तिहार-2025 में कार्यालयीन व्यवस्था हेतु शिक्षकों से वसूली किए जाने संबंधी शिकायत मौखिक रूप से मिलने पर पूछताछ में नरेन्द्र वर्मा, जिला मिशन समन्वयक जिला बेमेतरा द्वारा स्वीकरोक्ति की गई है। इनका यह कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उप नियम-2 के उपनियम (क) के विपरीत होने के साथ-साथ शासन की छवि खराब करने वाली है।
नरेन्द्र वर्मा, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा, जिला बेमेतरा का उक्त कृत्य कदाचरण की श्रेणी में आता है। इनके इस कृत्य हेतु इन्हे जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा, जिला बेमेतरा पद से हटाते हुए इन्हे इनके मूल पद व्याख्याता शा.उ.मा.वि. बैजलपुर, विकासखण्ड बेमेतरा के लिए कार्यमुक्त करते हुए जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा, जिला बेमेतरा का प्रभार आगामी आदेश पर्यन्त जिला शिक्षा अधिकारी, जिला बेमेतरा को सौंपा जाता है।यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

Popular Articles