

कोरबा //
बढ़ती गर्मी में राहगीरों को पानी के लिए दिक्कत हो रही है, वहीं शासकीय इंजीनियर विश्वेसरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोरबा के प्राचार्य डॉ.शिखा शर्मा के निर्देशन, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो.अजय कुमार पटेल एवं प्रो.मधु कंवर के मार्गदर्शन में रासेयो स्वयंसेविका ऋचा स्वर्णकार एवं अन्य द्वारा ग्राम कोरकोमा सहित विभिन्न ग्रामों में “शीतल जल कार्यक्रम” चलाया जा रहा है। उक्त उपलब्ध शीतल जल का बच्चे, युवा और वृद्ध सभी आनंद ले रहे हैं और इस अनोखे कार्य की सराहना करते हुए बेहतर कार्य के लिए बधाई दे रहे हैं।
उत्कृष्ट स्वयंसेविका ऋचा स्वर्णकार ने कहा कि “जल ही जीवन है” और जल हमारे लिए बहुत महत्व पूर्ण है। इसके बिना हमारा कोई काम नहीं हो सकता। नहाने के लिए, भोजन बनाने के लिए, मवेशियों के लिए पीने के लिए सभी कार्यों में उपयोगी है। हम खाना के बिना कुछ समय बिता सकते हैं, पर पानी के बिना नहीं इसीलिए कहा गया है कि जल ही जीवन है।
प्रो.अजय कुमार पटेल ने बताया कि जल, जीवन का आधार है, पृथ्वी पर हर जीवित प्राणी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह मानव शरीर के लिए आवश्यक है, साथ ही कृषि, उद्योग, और पर्यावरण के लिए भी। जल के बिना जीवन की कल्पना भी मुश्किल है। एनएसएस हर क्षेत्र में यह कार्यक्रम चला रही है और इस गर्मी को खास बना रही है। निः स्वार्थ भाव से लोगों को पानी पीलाकर सेवा कर रही है।