

सीबीएसई 10 वीं बोर्ड में इंडस पब्लिक स्कूल दीपका के विद्यार्थियों का प्रदर्शन रहा उत्कृष्ट
अधिकांश उत्तीर्ण हुए प्रथम श्रेणी में
दीपका – कोरबा //
सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के दसवीं के लाखो छात्रों का इंतजार ख़त्म हो गया है बोर्ड ने मंगलवार दोपहर 1 बजे 10 वी का रिजल्ट जारी किया । इंडस पब्लिक स्कूल दीपका का सीबीएसई दसवीं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा विद्यालय में दसवीं कक्षा में अध्यनरत विद्यार्थियों में अधिकतर विद्यार्थी ने प्रथम श्रेणी में पास होकर विद्यालय को किया गौरन्वान्वित विद्यालय के यश कश्यप ने 90.7 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम रहे ,सुहान सिंह 88 प्रतिशत के साथ द्व्तीय तृतीय वैष्णवी कंवर 87.3 प्रतिशत चतुर्थ ऋषभ सिंह 83.2 प्रतिशत,आदित्य मरावी 81.7 पंचम स्थान व् 80.7 प्रतिशत अंक के साथ संगम सिहाग षष्ठम स्थान पर रहे।
स्कूल के टॉपर यश कश्यप ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, प्राचार्य और शिक्षकों को दिया और कहा कि इंडस स्कूल के सभी शिक्षक हमें पढ़ाई में मदद करते थे हमारी हर दुविधा को बहुत आसानी से सुलझा देते थे। यहाँ उच्च कोटि की शिक्षा का माहौल है जो हर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी है मै खुद यहाँ अपने अनुभव से कह सकता हूँ कि शुरू में जो विद्यार्थी बहुत कमजोर थे उन्हें भी विशेष शिक्षा प्रदान कर उनके स्तर को ऊँचा किया है जिस कारण यहाँ सभी स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी में पास हुए ।
शैक्षणिक प्रभारी श्री सब्यसाची सरकार ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के बारे में बताया कि सभी विषय शिक्षकों ने खूब मेंहनत किया एवं लगातार विद्यार्थियों के संपर्क में रहे और कई टेस्ट करवाए । विद्यालय के प्राचार्य भी बच्चो के बेहतर परिणाम के लिए दिन-रात लगे रहते थे वे हमेशा शिक्षकों से विचार-विमर्श करते रहते थे । सैंपल बुक व् अन्य परीक्षायोगी साधनो के लिए बुक पब्लिसर के संपर्क में हमेशा रहते थे कोई भी चीज़ जो बोर्ड परीक्षा लिए महत्वपूर्ण उसे किसी भी कीमत पर उपलब्ध करवाते थे । बारम्बार प्रयास व् शंका समाधान से आज विद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्तम रहा ।उन्होंने सभी विषय शिक्षको को उनके कठिन मेहनत के लिए आभार जताया ।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने दसवीं बोर्ड के रिजल्ट पर हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम काफी उत्साहजनक रहा विद्यालय में दसवीं कक्षा में अध्ययनरत अधिकतर छात्रों का प्रथम श्रेणी में पास होना विद्यालय ही नहीं बल्कि पुरे अँचल के लिए गर्व की बात है। बहुत से विद्यार्थियों ने उच्चतम अंक लाकर अपने माता-पिता सहित पूरे विद्यालय का नाम रोशन किया है ।
विद्यालय ने हमेशा बच्चो के हित के लिए कार्य किया है और उन्हें हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई है शिक्षकों को भी समय-समय पर एक्सपर्ट के द्वारा ट्रैंनिंग भी प्रदान करवाई ताकि वे विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य गढ़ने में मदद मिल सके विद्यार्थियों के पढाई को लेकर थोड़ी भी ढील नहीं दी गई हमने विद्यार्थियों के हर समस्या को सुना और उनका निराकरण भी किया कैसे बेहतर परिणाम हो इसके लिए हमने बहुत कठिन परिश्रम किया। बच्चो से बार-बार संपर्क किया विद्यालय और यहाँ पर काम करने वाले सभी कर्मचरियो ने पूरी निष्ठा, लगन और मेहनत से कार्य किया है जिसके परिणाम स्वरुप हमने बेहतर परिणाम दिया है और आगे भी इससे बेहतर परिणाम देंगे
अंत में सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना के लिए शुभकामनाये दी और कठिन परिश्रम के लिए विद्यालय के शिक्षकों का आभार जताया ।